इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जवाहर मार्ग से चंद्रभागा को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण सडक़ का काम पहले चरण में पूरा कर लिया गया है। हालांकि वहां मंदिर के आसपास के हिस्सों की बाधाएं हटाना बाकी हैं। वहीं दूसरी ओर अब दूसरे चरण के लिए तैयारी चल रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने वहां दौरा कर रहवासियों से चर्चा भी की है।
कुछ दिनों पहले उक्त मार्ग के पहले चरण की बाधाओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक और पार्षद के साथ स्मार्ट सिटी अफसरों ने दौरा किया था और मंदिर की बाधाएं हटाने को लेकर सहमति बन गई थी, लेकिन मंदिर के पिछले हिस्से में कुछ निर्माणों को तोडक़र वहां से सडक़ निकाले जाने पर सहमति हुई थी, लेकिन अब इसमें भी दिक्कतें खड़ी हो रही हैं, क्योंकि कई लोगों के मकानों के हिस्से और अधिक चपेट में आ रहे हैं। रहवासियों ने पहले ही अपने मकानों के काफी बाधक हिस्से हटा लिए थे और अब फिर से बाधक हिस्सों को लेकर अफसरों ने चर्चा की तो वह सहमत नहीं हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के अफसर जवाहर मार्ग से चंद्रभागा की सडक़ के दूसरे चरण में हनुमान मंदिर पुल के समीप से पागनीसपागा तक सडक़ के लिए सर्वे और बाधक हिस्सों को लेकर मंथन में जुटे हैं। अफसरों का कहना है कि वहां भी जल्द ही काम शुरू कराए जाने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved