इंदौर (Indore)। खण्डवा रोड (Khandwa Road) की सड़क का काम पूरा करने के लिए निगम वहां कई हिस्सों में बने छह मंदिरों (six temples) को शिफ्ट करने की तैयारी में है और इसके लिए जमीन भी ढूंढ ली गई है। सड़क के कई हिस्सों में वर्षों पुरानी पुल-पुलियाओं के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। 15 मई तक सड़क से आवागमन शुरू करने की तैयारी है।
पिछले दिनों निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अफसरों के साथ खण्डवा रोड की निर्माणाधीन सड़क का दौरा किया था तो उन्होंने वहां अफसरों को धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते ठेका लेने वाली कम्पनी पीडी अग्रवाल को अतिरिक्त टीमें लगाने को कहा गया था। अब वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है और अब वहां सड़क की लेन बनाई जा रही है।
निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक सड़क के कई हिस्सों में काम पूरा हो चुका है और कई जगह छह से ज्यादा धर्मस्थल बाधक हैं, जिनके लिए क्षेत्रीय रहवासियों से बातचीत की जा रही है और मंदिर की शिफ्टिंग जल्द शुरू कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ वैकल्पिक स्थानों पर नए मंदिर निर्माण कार्य भी निगम द्वारा शुरू करा दिया गया है।
इसके साथ ही कई पुल-पुलियाओं की मरम्मत के साथ-साथ सड़क निर्माण के अन्य कार्य भी तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। अधिकारियों की टीमों को वहां प्रतिदिन होने वाले कार्यों की समीक्षा के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। निगम कमिश्नर ने प्रतिभा पाल ने सड़क का निर्माण कार्य 15 मई तक हर हाल में पूरा करने का टारगेट दिया है। इसी के चलते शेष बचे हुए हिस्सों में काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य के चलते कई बार उक्त क्षेत्र में यातायात बाधित होता है, जिसके लिए अलग-अलग स्थानों पर यातायात पुलिस की मदद से बैरिकेड्स भी लगवाए गए हंै। कुछ स्थानों पर बाधक हिस्सों को हटाने के लिए आठ लोगों को नोटिस भी दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved