• img-fluid

    हेरिटेज ट्रेन तीन दिन चलाने की तैयारी

  • September 03, 2023

    • जीएम बोले- अच्छी यात्री संख्या के कारण बढ़ेगा फेरा

    इंदौर (Indore)। पातालपानी-कालाकुंड के बीच सप्ताह में केवल दो दिन (शनिवार, रविवार) चलाई जा रही हेरिटेज ट्रेन में हो रही अच्छी बुकिंग से पश्चिम रेलवे ने जल्द ही इसे तीन दिन चलाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि तीसरा फेरा शुक्रवार के दिन होगा। जोन के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार मिश्र ने शनिवार को यह जानकारी महू में दी।

    इससे पहले जीएम ने रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार और अन्य अफसरों के साथ पातालपानी से कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन में बैठकर इस खूबसूरत रेल मार्ग का आनंद भी लिया। अग्निबाण शुरुआत से ही ट्रेन में हो रही अच्छी बुकिंग की जानकारी प्रकाशित कर रहा है। 2 सितंबर को भी यह जानकारी दी थी कि सितंबर के ज्यादातर दिनों में ट्रेन में वेटिंग आ गया है। खासतौर पर सेकंड रिजर्व सीटिंग श्रेणी फुल हो चुकी है और एसी चेयर कार (विस्टाडोम कोच) में भी यात्री काफी बुकिंग करवा रहे हैं। लंबी वेटिंग और सप्ताह में दो दिन चलने के कारण कई यात्रियों को ट्रेन में सफर करने का आनंद नहीं मिल पा रहा है।


    डीआरएम बोले- इसी हफ्ते से बढ़ाएंगे तीसरा फेरा
    अग्निबाण से चर्चा में डीआरएम ने बताया कि हेरिटेज ट्रेन का तीसरा फेरा इसी हफ्ते से बढ़ाने की तैयारी है। सोमवार को इस संबंध में विभागीय अफसरों से बात कर ट्रेन को शुक्रवार को भी चलाने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

    बीच में यात्रा अधूरी छोड़ लौटे जीएम
    जीएम ने शनिवार को महू स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य देखे और बाद में हेरिटेज ट्रैक का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से महू-पातालपानी गेज कन्वर्जन की तैयारियां देखीं और आगे के हिस्सों के टेंडरों को लेकर सवाल पूछे। वैसे तो जीएम तीन दिन की यात्रा पर इंदौर-महू आए थे, लेकिन वे शनिवार शाम ही मुंबई लौट गए। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आगामी दिनों में नीमच या बांसवाड़ा आने का कार्यक्रम बन रहा है। संभवत: उसी दौरे की तैयारियों को लेकर जीएम को दौरा अचानक खत्म करना पड़ा।

    Share:

    मंडी हटाई, दिनभर हंगामा, फिर वहीं फुटपाथों पर लगा लीं दुकानें

    Sun Sep 3 , 2023
    इंदौर। कल सुबह नगर निगम (Indore Nagar Nigam) की रिमूवल टीम ने फूटी कोठी चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लायओवर के लिए सर्विस रोड को क्लीयर करने का काम शुरू किया था और वहां लगने वाली सब्जी मंडी के व्यापारियों को हटाया था। सुबह तो व्यापारी हट गए, लेकिन बाद में फिर वे चंदननगर थाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved