भोपाल। मप्र में बिजली की उपलब्धता को लेकर बिजली कंपनी की चिंता बढ़ गई है। वर्तमान में जिस तरह बिजली की मांग के पूर्व अनुमान को गलत साबित किया है इससे रबी सीजन में भी मांग बढऩे का अंदेशा बन गया है। बिजली कंपनी को 17 हजार मेगावाट के आसपास बिजली की मांग रबी सीजन तक पहुंचने का अनुमान था तैयारी भी उसी हिसाब से की गई थी लेकिन अब ताजा अनुमान 18400 मेगावाट तक बिजली की जरूरत महसूस की जा रही है। इसलिए बिजली कंपनी ने बाजार से बिजली खरीदी के लिए आफर बुलाया है। अक्टूबर-नवंबर के लिए लगभग 600 मेगावाट की जरूरत महसूस की जा रही है।
अलग-अलग समय के लिए बिजली खरीदी
बिजली कंपनी ने अक्टूबर से 100 मेगावाट से लेकर 200 – 400 मेगावाट तक बिजली की जरूरत है। इसके हिसाब से बिजली कंपनी बाजार से आफर बुला रही है। अभी पावर मैनेजमेंट कंपनी के सीजीएम पावर मैनेजमेंट प्रवीण जैन ने बताया कि निविदा निकाली गई है। 25 सितंबर तक इस बिजली खरीदी की प्रक्रिया हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि और जरूरत होगा तो आफर निकाले जाएंगे। इसके बाद दिसंबर-जनवरी के लिए अलग बिजली खरीदने की योजना बनाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved