नवनिर्मित 16 किमी हिस्से का अतिरिक्त टोल लगेगा
इंदौर। दिसंबर (December) से इंदौर-अहमदाबाद (Indore-Ahmedabad) (गुजरात बॉर्डर) फोर लेन हाईवे का टोल टैक्स फिर बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। 15 से 31 दिसंबर तक किसी भी दिन टोल दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। दूसरी बार टोल टैक्स इसलिए बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि इस हाईवे का 16 किलोमीटर बचा हिस्सा भी फोर लेन बन चुका है।
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) ने मुख्यालय को टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भेज दिया है। अनुमति नवंबर अंत तक आने की उम्मीद है। इससे पहले 1 अप्रैल 2023 से हाईवे का टोल बढ़ाया गया था। फिलहाल एनएचएआई इंदौर से गुजरात बॉर्डर (Indore to Gujarat Border) हाईवे की कुल लंबाई 155 किमी है, लेकिन 139 किलोमीटर लंबा हिस्सा ही फोर लेन है। अब माछलिया घाट और सरदारपुर बर्ड सेंचुरी के बचे 16 किमी भाग को फोर लेन बनाने का काम भी अंतिम चरण में है। 15 दिसंबर तक उसके पूरा होने की उम्मीद है। यह हिस्सा पहले इसलिए नहीं बन पाया था, क्योंकि तब वन और पर्यावरण मंत्रालय ने वहां काम करने की अनुमति नहीं दी थी।
अब पूरी लंबाई का टोल वसूलेंगे
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने टोल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान में वाहन चालकों से 139 किलोमीटर लंबे फोर लेन का टोल ही वसूला जा रहा है। अब पूरी लंबाई का टोल वसूलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved