• img-fluid

    Electricity Subsidy किसानों के खाते में सीधे पहुंचाने की तैयारी

  • November 09, 2021

    • रसोई गैस की तरह सीधे खातों में बिजली सब्सिडी पहुंचाने की योजना अक्टूबर से अमल में

    भोपाल। रसोई गैस की तरह सीधे खातों में बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) पहुंचाने की योजना अक्टूबर से अमल में आ गई है। सब्सिडी की राशि किसानों के वचुर्अल खातें (Virtual Accounts) में अक्टूबर को पहुंची है। पूर्व क्षेत्र कंपनी के सिवनी जिले के 50 हजार किसानों के लिए यह योजना शुरू हुई है। इसके बाद छिंदवाड़ा जिले में इसकी शुरुआत होगी। लंबे समय से इस योजना का लागू नहीं किया जा पा रहा था। किसानों के काल्पनिक बैंक खाते (Fictitious Bank Accounts) खुले हैं। ये कंपनी में पहला प्रयोग होगा जिसकी सफलता के बाद इसे दूसरे जिलों में लागू किया जाना है। प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विदिशा और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के झाबुआ में यह योजना लागू हो चुकी है।


    सब्सिडी पहुंची खातों में
    पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के किसानों को मिलने वाली करीब 90 फीसद सब्सिडी सरकार उनके काल्पनिक खातों में भेजना शुरू किया है। प्रदेश के तीन जिलों में ये पायलेट प्रोजेक्ट लांच हो रहा है। इसमें विदिशा,झाबुआ और सिवनी को शामिल किया गया है। तीनों विद्युत वितरण कंपनी के एक-एक जिलों को लिया गया है। सिवनी में करीब 51 हजार कृषि पंप है। इनकी सब्सिडी भेजी गई है। कंपनी इस प्रयोग के बाद छिंदवाड़ा जिले में यह योजना लागू करेगी। बाद में नतीजों को देखकर पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा।

    देने होंगे ये दस्तावेज
    कृषि पंप उपभोक्ता जिन्हें बिलों में छूट मिलती है, उन्हें बिजली कंपनी के हेल्प डेस्क पर पहुंचकर मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा करानी होगी। बिजली का बिल भी साथ लाना अनिवार्य होगा।

    क्या है काल्पनिक खाते
    बिजली कंपनी ने हर किसान के नाम का काल्पनिक खाता खुलवाएगी। पहले पूर्व क्षेत्र कंपनी में एचडीएफसी बैंक को खाते खोलने का जिम्मा दिया था लेकिन किन्ही कारण से खाते नहीं खुल पाए। अब नए सिरे से बैंक का चयन किया जा रहा है। जिनके द्वारा खाते खुलेंगे। किसान को खाते में बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। खाते से लेनदेन में किसानों की किसी तरह की कोई रजामंदी की जरूरत नहीं होगी। इस खाते में सिर्फ सब्सिडी का पैसा पहुंचेगा जो सीधे बिजली कंपनी अपने खाते मे ट्रांसर्फर होगा। किसान इस खाते से किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं कर पाएगा।

    किसानों को भेजे संदेश
    सिवनी के करीब 51750 किसानों के खाते में सब्सिडी भेजी गई है इसलिए उनके मोबाइल पर वक्त पर मैसेज पहुंचाने के लिए कंपनी स्तर पर टेस्टिग पहले ही कर ली है। किसानों के खाते में सब्सिडी भेजने की योजना अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। किसानों के खाते में पैसा भी आ गया है। सिवनी के बाद छिंदवाड़ा जिले में इस योजना को लागू किया जाएगा। व्ही किरण गोपाल, प्रबंध संचालक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

    Share:

    NSUI का शिक्षा बचाओ, देश बचाओ अभियान

    Tue Nov 9 , 2021
    प्रदेश अध्यक्ष त्रिपाठी बोले- समय पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित नहीं होने से योग्य उम्मीदवार हो रहे अयोग्य भोपाल। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आव्हान पर मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी और जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान की पोस्टर जारी कर शुरूआत की। एनएसयूआई अभियान के तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved