• img-fluid

    विपक्षी गठबंधन INDIA का लोगो तिरंगे में रंगने की तैयारी

  • August 31, 2023

    नई दिल्ली: 28 दल वाले विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक (Third meeting of INDIA) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में हो रही है. दो दिवसीय इस बैठक की शुरुआत गुरुवार को हुई. शुक्रवार को मीटिंग का दूसरा दिन (second day of meeting) है और जानकारी के मुताबिक, इस दिन गठबंधन का लोगो जारी होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन का लोगो (logo of india coalition) शुक्रवार दोपहर जारी होगा. इससे पहले शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने मीटिंग के पहले ही दिन लोगो जारी किए जाने का ऐलान किया था.

    दरअसल, शुरुआती तौर पर जो लोगो तैयार किया गया वो कुछ सहयोगी दलों को पसंद नहीं आया. उसमें कुछ बदलाव करने पर सहमति बन गई, जिसके बाद दो से तीन नए लोगो तैयार किए गए हैं. सहमति बनने के बाद इसे शुक्रवार दोपहर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के लोगो में भारत के झंडे के केसरिया, सफेद और हरे तीनों रंग होंगे.

    मसलन, IN केसरिया रंग से, D पर सफेद रंग और IA पर हरा रंग होने की जानकारी मिली है. बीच के D वाले सफेद रंग पर कुछ बारीक चित्र और रंगों को भी उकेरा गया है. साथ ही दूसरे लोगो में इस तिरंगे वाले इंडिया के बैकग्राउंड में भारत का नक्शा भी उकेरने की जानकारी है. हालांकि, अभी ये लोगो इंडिया गठबंधन के नेताओं के सामने रखा जाएगा और फिर इस पर सहमति बनेगी. अगर कुछ बदलावों के साथ अंतिम सहमति बनती है उसे फाइनल करके इंडिया गठबंधन का लोगो रिली किया जाएगा.


    विपक्षी गठबंधन इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक गुरुवार को मुंबई में रात्रिभोज से पहले शुरू हो गई. विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक है और शुक्रवार को औपचारिक एवं विस्तृत चर्चा होगी. विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन घटक दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी द्वारा की जा रही है.

    विपक्ष की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं.

    शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे. अगले लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला करने के लिए अपनी साझा रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी गठबंधन के नेता पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में तीसरे दौर के विचार-मंथन सत्र के लिए एकत्र हुए हैं.

    Share:

    आम आदमी पार्टी के प्रयासों से पीड़ितों को मिली आर्थिक मदद

    Thu Aug 31 , 2023
    इंदौर। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश से मिलकर नॉर्थ तोड़ा आगजनी में जल गए 12 मकानों को आर्थिक मुआवजा दिलवाने में मदद की। विदित हे की कुछ समय पूर्व प्रेमसुख टॉकीज के सामने स्थित 12 झोपड़ियों आगजनी की घटना में पूर्णरूपेण नष्ट हो गई थी। सभी रहवासियों को आर्थिक रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved