img-fluid

झुग्गीवासियों से भी पानी का बिल और प्रॉपर्टी टैक्स लेने की तैयारी

December 18, 2021

भोपाल। शहर के डेढ़ लाख झुग्गीवासियों से प्रॉपर्टी टैक्स और पानी का बिल लेने की तैयारी है। हर एक झुग्गी पर 610 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बनता है और नल कनेक्शन होने पर साल भर के 360 रुपए पानी के बिल के देना होंगे। कुल मिलाकर यह राशि 970 रुपए होती है। अभी निगम के संपत्ति कर रिकॉर्ड में लगभग 67,000 झुग्गियां दर्ज हैं, लेकिन शासकीय भूमि या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पट्टा होने के कारण वे टैक्स नहीं दे रहे। शेष झुग्गीवासियों के खाते खोलने में निगम अमला रूचि नहीं लेता, क्योंकि इससे उनके रिकॉर्ड में बकायादारों की संख्या बढ़ती है। नगर निगम के रिकॉर्ड में वास्तविक रहवासी का नाम दर्ज कराने के लिए एक-दो दिन में अभियान शुरू किया जाएगा। जो लोग टैक्स जमा करेंगे, उनके नाम निगम के रिकॉर्ड में आएंगे और उन्हें हाउसिंग फॉर ऑल सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।



नगर निगम सभी बस्तियों में सूची चस्पा करने जा रहा है। इसके आधार पर वास्तविक कब्जाधारक अपना नाम रिकॉर्ड में दर्ज करा सकता है। नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 141 में संपत्ति मालिक के साथ-साथ उसके धारक से भी टैक्स लेने का अधिकार देती है। इस आधार पर निगम झुग्गियों के रिकॉर्ड में वास्तविक मालिक की बजाय धारक का नाम दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर रहा है। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि इस संबंंध में स्थायी आदेश जारी कर दिया है।

Share:

विधानसभा मानसून सत्र सोमवर से, धारा 144 लागू

Sat Dec 18 , 2021
मानसून सत्र में 20 से 24 दिसंबर तक 5 लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे, जुलूस, रैली और पुतला दहन पर रोक भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र (20 से 24 दिसंबर) के चलते विधानसभा भवन या इसके आसपास एक साथ 5 लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। जुलूस, रैली, सभा या पुतला दहन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved