भोपाल। शहर के डेढ़ लाख झुग्गीवासियों से प्रॉपर्टी टैक्स और पानी का बिल लेने की तैयारी है। हर एक झुग्गी पर 610 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बनता है और नल कनेक्शन होने पर साल भर के 360 रुपए पानी के बिल के देना होंगे। कुल मिलाकर यह राशि 970 रुपए होती है। अभी निगम के संपत्ति कर रिकॉर्ड में लगभग 67,000 झुग्गियां दर्ज हैं, लेकिन शासकीय भूमि या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पट्टा होने के कारण वे टैक्स नहीं दे रहे। शेष झुग्गीवासियों के खाते खोलने में निगम अमला रूचि नहीं लेता, क्योंकि इससे उनके रिकॉर्ड में बकायादारों की संख्या बढ़ती है। नगर निगम के रिकॉर्ड में वास्तविक रहवासी का नाम दर्ज कराने के लिए एक-दो दिन में अभियान शुरू किया जाएगा। जो लोग टैक्स जमा करेंगे, उनके नाम निगम के रिकॉर्ड में आएंगे और उन्हें हाउसिंग फॉर ऑल सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved