img-fluid

Ghaziabad Zila का नाम बदलने की तैयारी, निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

January 10, 2024

गाजियाबाद (Ghaziabad)। नगर निगम की बोर्ड बैठक में मंगलवार को गाजियाबाद जिले का नाम बदलने (change name Ghaziabad district) का प्रस्ताव पास (Proposal passed) कर दिया गया। 100 पार्षदों में से बैठक में मौजूद 89 में 87 ने इसका समर्थन किया। पांच मिनट की चर्चा के बाद ही महापौर सुनीता दयाल (Mayor Sunita Dayal) ने जैसे ही कहा, नाम बदले जाने का प्रस्ताव मंजूर किया जाता है, वैसे ही सदन में भारत माता के जयकारे गूंजने लगे।

बोर्ड बैठक के लिए यह प्रस्ताव वार्ड 100 (इंदिरापुरम क्षेत्र) से भाजपा के पार्षद संजय सिंह ने रखा था। उन्होंने दो नाम सुझाए थे, गजनगर या हरनंदीनगर। पार्षदों ने कहा कि यह प्रस्ताव महापौर सुनीता दयाल स्वयं पेश करें।


इस पर प्रस्ताव रखते हुए महापौर ने कहा, गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह ऐतिहासिक काम अब पूरा होने जा रहा है। इस प्रस्ताव को जल्द ही शासन के पास भेज दिया जाएगा। उनके यह कहते ही पार्षद मेज थपथपाने लगे। आधे से ज्यादा पार्षद खड़े हो गए और भारत माता के जयकारे लगाने लगे। सिर्फ दो पार्षदों ने ही प्रस्ताव पर अपना विरोध दर्ज कराया।

गाजीउद्दीन के नाम पर पड़ा गाजियाबाद
गाजियाबाद शहर की स्थापना 1740 में मुगल बादशाह मोहम्मद शाह के वजीर गाजीउद्दीन ने की थी। गाजीउद्दीन ने ग्रांड ट्रंक (जीटी) रोड के किनारे एक शहर बसाया था। इसके चार दरवाजे थे। शहर का नाम गाजीउद्दीन के नाम पर ही गाजीउद्दीन नगर पड़ गया। यह बाद में गाजियाबाद कहा जाने लगा।

नए नाम पर चर्चा : दूधेश्वरनगर हरनंदीनगर, गजनगर या कुछ और
गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड से पास होते ही सबसे पहला सवाल यह उठा है कि नया नाम क्या होगा? हालांकि, नगर निगम ने इसका फैसला शासन पर छोड़ दिया है, लेकिन कई नाम लंबे समय से चर्चा में है। इनमें सबसे प्रमुख गजनगर, दूधेश्वरनगर और हरनंदीनगर हैं। इनके अलावा और भी नाम हैं। हर नाम के पीछे कोई वजह है। नाम बदलने की यह मांग लगभग तीन दशक से उठ रही है। चुनाव आते ही यह जोर पकड़ लेती है। इस बार लोकसभा चुनाव के साल में इसका प्रस्ताव पास हुआ है।

Share:

ट्रक के जरिए चेन्नई से कोलकाता जा रहे थे 10 करोड़ के IPhone, फिल्मी स्टाइल में चोरी हुए 1500 मोबाइल

Wed Jan 10 , 2024
कोलकाता (Kolkata) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चलते ट्रक (truck) से 9.7 करोड़ रुपये मूल्य के 1500 आईफोन चोरी (iPhone theft) होने का मामला सामने आया है. एप्पल कंपनी (apple company) के मोबाइल फोन (mobile phone) को ट्रक के जरिए चेन्नई से कोलकाता ले जाया जा रहा था. आरोप है कि बंगाल में प्रवेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved