इन्दौर। महत्वाकांक्षी इंदौर-खंडवा बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के तहत मार्च-24 तक सभी महत्वपूर्ण टेंडर बुलाने की तैयारी शुरू हो गई है। अब तक पातालपानी से बलवाड़ा के बीच काम के टेंडर नहीं हुए हैं और प्रोजेक्ट में यही हिस्सा सबसे दुष्कर है। यह कवायद इसलिए शुरू हो रही है, ताकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता काम में बाधक नहीं बने।
पातालपानी से बलवाड़ा के 65 किलोमीटर लंबे सेक्शन में 21 सुरंगें बनना हैं। यह पूरी तरह पहाड़ी क्षेत्र है, जहां बड़ी लाइन नए अलाइनमेंट के साथ बिछाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कोशिश है कि मानसून आने से पहले इस सेक्शन के ज्यादातर बड़े काम शुरू हो जाएं। इससे प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी।
चार हिस्सों में बांटकर होगा काम
इंदौर से खंडवा बड़ी लाइन पांच साल दूर
पातालपानी से बलवाड़ा के बीच बड़ी लाइन बिछाने का काम कम से कम चार से पांच साल लगने का अनुमान है। 2008 में रतलाम-इंदौर-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज परियोजना केंद्र ने मंजूर की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved