उज्जैन। इस बार श्रावण मास की बाबा महाकाल की सवारी का वैभव लगातार बढ़ रहा है और इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब भारतीय सेना या बीएसएफ का बैंड सवारी में लाने की तैयारी की जा रही है। इस बार श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में बहुत भीड़ हो रही है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सवारी का वैभव और कैसे बढ़े इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने सवारी में मध्य प्रदेश पुलिस के बैंड को व्यवस्थित कराया और सवारी में पहले मात्र 20 से 25 जवान बैंड बजाते हुए निकलते थे।
मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस बैंड में सदस्य संख्या बढ़वाई है और उन्हें एक जैसी यूनिफॉर्म भी प्रदेश सरकार की ओर से दी। इसके बाद उज्जैन की सवारी में इस बैंड को शामिल कराया और यह बैंड अब सवारी की शोभा बढ़ा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगली सवारी में आदिवासी नृत्य शुरू करवा दिया, इसमें सवारी के आगे-आगे मध्य प्रदेश की विभिन्न वन अंचलों की आदिवासी जातियाँ नृत्य करते हुए चलती है। इसके अलावा पिछली सवारी में दत्त अखाड़े के घाट पर गुरुकुल में विद्या सीखने वाले 501 विद्यार्थियों ने ओम नम: शिवाय का जाप किया। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव सवारी में बीएसएफ या भारतीय सेवा का बैंड लाने का प्रयास कर रहे हैं और संभावना है कि आने वाली सवारी में यह बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे, इसके लिए आधिकारिक तौर पर बातचीत जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved