इंदौर (Indore)। प्रदेश (State) के तीन पर्यटन स्थलों (three tourist places) पर टेंट सिटी लगाकर अपनी अलग पहचान बना चुका पर्यटन विभाग (tourism department) अब प्रदेश के प्रमुख 6 पर्यटन स्थलों पर भी टेंट सिटी लगाकर फेस्टिवल करवाने की तैयारी में है। मप्र पर्यटन बोर्ड ने इसके लिए टेंडर बुलवाए हैं। हनुवंतिया और मांडू के फेस्टिवल की सफलता के बाद इसी साल से पर्यटन विभाग ने गांधीसागर में भी टेंट सिटी लगाकर फ्लोटिंग फेस्टिवल की शुरुआत की है। इन तीनों पर्यटन स्थलों पर देश के कई हिस्सों से इन फेस्टिवल के दौरान पर्यटक आते हैं। अब मप्र पर्यटन बोर्ड प्रदेश के 6 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इसी तरह के फेस्टिवल करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने 27 मार्च तक विभिन्न कंपनियों से टेंडर बुलवाए हैं। यहां फेस्टिवल करवाने के साथ ही टेंट सिटी लगाई जाएगी, जहां न केवल वहां के लोकल क्रॉफ्ट पर्यटकों के लिए मौजूद होंगे, बल्कि कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी और वहां के लोकल खान-पान का स्वाद लेने के साथ ही ग्रामीण पर्यटन का मौका भी होगा।
‘इन सभी पर्यटन स्थलों के लिए टेंडर पहले 20 मार्च तक बुलवाए थे, जिसकी तारीख अब 27 मार्च कर दी गई है, ताकि और भी बड़ी कंपनियां यहां फेस्टिवल और टेंट सिटी के लिए रुचि ले सकें। पर्यटकों को प्रदेश में अलग अनुभव देने के लिए विभाग लगातार नई-नई कोशिशें कर रहा है।’ – विवेक श्रोत्रिय, अपर प्रबंध संचालक, मप्र पर्यटन बोर्ड
इन पर्यटन स्थलों पर होगा फेस्टिवल
पर्यटन बोर्ड ने फेस्टिवल और टेंट सिटी के लिए श्योपुर के कूनो, ओरछा, भिंड के अटेर, छिंदवाड़ा के तमिया, चंदेरी और जबलपुर के बरगी डेम को चुना है। यहां 50 से 100 टेंट की सिटी लगाई जाएगी और फेस्टिवल के दौरान वाटर, लैंड, एयर बेस एक्टिविटी करवाई जाएगी। अटेर में अटेर का किला सहित यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसी तरह कूनो में राष्ट्रीय उद्यान और किले हैं, जो देखने लायक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved