- इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर सहित थाने और आवास के लिए राजस्व विभाग से माँगी जमीन
उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के लिए इंदौर पुलिस ने प्लानिंग शुरू कर दी है। इंदौर शहर की 19 लोकेशन पर कलेक्टर को प्रस्ताव भेजकर 20 एकड़ जमीन मांगी है। इसमें से कुछ स्थानों पर पुलिस को जमीन का आवंटन भी हो गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों इंदौर पुलिस को सिंहस्थ के मद्देनजर संसाधन जुटाने के लिए एक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह ने एडिशनल कमिश्नर को जिम्मा सांैपा था। इसके बाद उन्होंने भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए शहर का कई बार भ्रमण कर एक प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन की आवश्यकता को देखते हुए एक प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर आशीषसिंह को भेजा गया है। बताते हैं कि इस प्लान में इंदौर पुलिस ने शहर में 19 लोकेशन पर लगभग 20 एकड़ जमीन मांगी है। इसमें थाने, पुलिस आवास, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर सहित कई योजनाओं को शामिल किया गया है।