• img-fluid

    TVS की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च की तैयारी में, 28 सेकेंड का जारी किया टीजर

  • August 11, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी (Motor Company) भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक 9Electric0 टू-व्हीलर लॉन्च 9launch) करने को तैयार (Ready) है। उसने 23 अगस्त, 2023 को दुबई (Dubai) में एक ग्रैंड अनवील की योजना (Plan) बनाई है।
    टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने को तैयार है। उसने 23 अगस्त, 2023 को दुबई में एक ग्रैंड अनवील की योजना बनाई है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि टीवीएस आखिरकार इसका प्रॉडक्शन वर्जन लाएगा। ये कंपनी की क्रेओन बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।


    28 सेकेंड का टीजर जारी किया
    TVS क्रेओन दमदार परफॉर्मेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है जो इस सेगमेंट में गेम चेंजर हो सकता है। टीवीएस ने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक टीजर जारी किया है। 28 सेकेंड के इस टीजर में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई फोटो नहीं दिखाई है। ये इवेंट 23 अगस्त को भारतीय समय अनुसार रात 9.15 बजे होगा। इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव करेगी।

    iQube के बाद दूसरा ई-स्कूटर
    माना जा रहा है कि टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबल शोकेस किया जाएगा। वहीं, इसे फेस्टिवल सीजन के करीब बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के पहले से मौजूद iQube के बाद दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। iQube का ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रेओन बेस्ड इस स्पोर्टियर ई-स्कूटर कई फीचर्स से पैक होगा। इसमें वर्टिकली-स्टैक्ड LED हेडलैंप डिजाइन देखने को मिल सकता है।

    5.1 सेकेंड में 0 से 60 Km/h की स्पीड
    टीवीएस क्रेओन में 11.76 किलोवाट मोटर मिलने की उम्मीद है। यह मोटर 15.7 बीएचपी का पावर देती है। यह 5.1 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। ये भी माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को BMW मोटरराड CE 02 कॉन्सेप्ट अर्बन बाइक के साथ अपना आधार शेयर कर सकती है जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। CE 02 में 11 किलोवाट की बेल्ट-ड्राइव मोटर लगी है, जिसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर यह 90 किमी की रेंज देती है।

    Share:

    आयुष्मान भारत योजना के तहत मृत लोगों का भी इलाज किया गया मध्यप्रदेश में - कैग की रिपोर्ट में खुलासा

    Fri Aug 11 , 2023
    भोपाल । मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) आयुष्मान भारत योजना के तहत (Under the Ayushman Bharat Scheme) मृत लोगों (Dead People) का भी इलाज किया गया (Also Treated) । कैग की रिपोर्ट में (In CAG Report) इसका खुलासा हुआ (Revealed) । हैरत की बात तो ये है कि 447 ऐसे पेशेंट जिनकी भर्ती होने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved