img-fluid

सीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली में हड़ताल के बाद इंदौर में भी तैयारी

April 18, 2022

इसी माह बढ़ चुके हैं 7 रुपए, इंदौर के रिक्शा चालक कल बैठक करके कीमतें कम करने या किराया बढ़ाए जाने को लेकर बनाएंगे रणनीति, स्कूली रिक्शा का किराया भी बढ़ेगा, पालकों की जेब पर बढ़ेगा बोझ
इंदौर। सीएनजी (cng) की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज सुबह से दिल्ली (delhi) में रिक्शा (rickshaw) और कैब संचालक (cab operators) अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर उतर गए हैं। इसका असर इंदौर (indore) में भी नजर आ रहा है और इंदौर के रिक्शा और वैन-मैजिक चालक भी सीएनजी (cng) की कीमतें (prices) कम करने या किराया बढ़ाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें मांगें नहीं मानी जाने पर हड़ताल भी की जाएगी। इसे लेकर कल इंदौर में रिक्शा चालक बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे।
इंदौर में इसी माह सीएनजी (cng) की कीमतों में 7 रुपए प्रतिकिलो की वृद्धि हो चुकी है। 31 मार्च को जहां सीएनजी की कीमत 79 रुपए थी, वहीं 1 अप्रैल को इसमें 4.5 रुपए और 12 अप्रैल को 2.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद अब सीएनजी की कीमत 86 रुपए प्रतिकिलो हो चुकी है। ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के प्रमुख राजेश बिडक़र (rajesh bidkar) ने बताया कि इस माह हुई मूल्यवृद्धि अब तक के इतिहास में सीएनजी की कीमतों में एक ही माह में हुई सर्वाधिक बढ़ोतरी है। इसके कारण सीएनजी से चलने वाले वाहनों जैसे रिक्शा, वैन, मैजिक और बसों व लोडिंग वाहनों का संचालन काफी महंगा हो गया है। वहीं किराया पुरानी दरों पर ही लागू है, जिससे वाहन चालकों के लिए वाहन चलाकर घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है। इसे लेकर रिक्शा चालक खासे नाराज हैं। मूल्यवृद्धि के खिलाफ कल शहर के रिक्शा चालक बैठक कर कीमतें कम किए जाने या रिक्शा का किराया बढ़ाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार करेंगे।


रिक्शा का किराया 17 से बढ़ाकर 20 करने की मांग
बिडक़र ने बताया कि अभी रिक्शा का किराया पहले किलोमीटर पर 17 रुपए और बाद के हर किलोमीटर पर 14 रुपए की दर से लागू है। लेकिन जिस तरह शासन सीएनजी (cng) की कीमतों में वृद्धि कर रहा है, उससे इस दर पर संचालन मुश्किल है। इसलिए अगर शासन कीमतों में कमी नहीं करता है तो रिक्शा चालकों की मांग है कि शासन रिक्शा का किराया पहले किलोमीटर पर बढ़ाकर 20 रुपए और बाद के हर किलोमीटर के लिए 17 रुपए तय करे।


पालकों से लेकर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ
शासन अगर सीएनजी (cng) की कीमतें कम नहीं करता है तो रिक्शा चालकों द्वारा स्कूली रिक्शा का किराया तो अगले माह से ही बढ़ा दिया जाएगा, क्योंकि यह किराया शासन तय नहीं करता है। वहीं सवारी रिक्शा का किराया भी दबाव में अगर बढ़ता है तो इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा और पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों की हालत और खराब होगी।

Share:

IPL 2022: दिल्ली की टीम में कोरोना का दूसरा मामला, सभी खिलाड़ी क्वारंटीन, दो दिन तक होंगे टेस्ट

Mon Apr 18 , 2022
मुंबई। आईपीएल 2022 में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है। दोनों मामले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं। पहले दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहात कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद टीम के एक खिलाड़ी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सभी सदस्यों को होटल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved