इंदौर। पिछले 2 सालों में दो वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुका एसजीएसआईटीएस का प्रतिबिंब क्लब इस साल भी वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। लगातार 30 घंटे करीब 800 स्टूडेंट 92 पेंटिंग बनाकर तीसरा वल्र्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है।कला और फोटोग्राफी क्लब प्रतिबिंब इस साल स्ट्रीट स्कैप : द टिंट एवेन्यू नाम से ये कला उत्सव आयोजित कर रहा है। शुरुआत सेंट्रल लाइब्रेरी रोड पर हो चुकी है। कल तक लगातार पेंटिंग बनाकर वल्र्ड रिकॉर्ड का दावा किया जाएगा। पेंटिंग के अलावा यहां छात्रों ने वेस्ट से बेस्ट बनाकर कई कलाकृतियां भी लगाई हैं, जो आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा यहां संगीत जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
इस बार पुलिस भी होगी शामिल
आयोजन में इस बार पुलिस विभाग भी शामिल हो रहा है। सीमा अलावा एडि. डीसीपी इंदौर भी टीम के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे यहां छात्रों से मिलने कल पहुंची थीं। अलावा गोंडी लोककला कार्यशाला आयोजित करती आई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved