दुबई जाने वाले यात्रियों की जांच करने वाली लैब से करवाएंगे टेस्ट
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport)
पर कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third wave) से निपटने की तैयारी की गई है। यहां अन्य राज्यों से आने वाली उड़ानों के यात्रियों की हाथोहाथ कोरोना (Corona) की जांच की जा सकेगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management) दुबई (Dubai) जाने वाले यात्रियों की रैपिड पीसीआर जांच करने वाली लैब की मदद लेगा। प्रबंधन ने इसके लिए लैब से बात भी कर ली है और लैब ने इस पर सहमति दी है।
कोरोना के मामले कम होने के बाद मध्यप्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए अपने साथ नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लेकर आने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। पहले महाराष्ट्र से आने वाली उड़ानों के यात्रियों के लिए यह अनिवार्य था, लेकिन देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन फिर अलर्ट हो गया है। केरल और महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रबंधन ने यह तैयारी की है कि अगर प्रशासन यात्रियों के लिए यह जांच जरूरी करता है और कोई यात्री बिना रिपोर्ट के इंदौर आ जाता है तो एयरपोर्ट पर ही हाथोहाथ उसकी जांच कर कोरोना का पता लगाया जा सकेगा। पॉजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर भेज दिया जाएगा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन अगर यहां आने वाले यात्रियों की जांच जरूरी करता है, तब भी हम लैब की मदद से तुरंत जांच कर रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे।
आधे घंटे में मिल जाती है रिपोर्ट
दुबई फ्लाइट (Dubai flight) शुरू करने के समय यूएई सरकार (UAE government) ने आदेश दिए थे कि दुबई आने वाले यात्रियों को अपने साथ रैपिड पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। यह टेस्ट छह घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होना चाहिए। इसे देखते हुए इस टेस्ट को फ्लाइट जाने से पहले एयरपोर्ट पर ही जांच की व्यवस्था के लिए इंस्टा लैब के साथ काउंटर शुरू किया है। यहां महज आधे घंटे में रिपोर्ट मिल जाती है। अधिकारियों ने बताया कि इस टेस्ट का ही उपयोग बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए लैब से चर्चा कर सहमति बनाई गई है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved