भोपाल। शिवराज सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द खरीदी की तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश में 741 खरीदी केंद्र बनाए गए है। प्रदेश में 8 अगस्त से 30 सितम्बर तक मूंग-उड़द की खरीदी की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन की समीक्षा की। बैठक में मूंग और उड़द के उपार्जन में भ्रष्टाचार की शिकायतें नहीं आने के निर्देश दिए। बता दें कि इस साल सरकार ने मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए 741 खरीदी केंद्र बनाए हैं।
सरकार 7 हजार 275 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करेगी। वहीं 6 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीदी करेगी। खरीदी से पहले सीएम शिवराज ने ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि मूंग और उड़द के उपार्जन में भ्रष्टाचार की शिकायतें नहीं आएं। किसानों के अलावा व्यापारियों से किसी भी कीमत पर खरीदी न हो। छोटे किसानों की शत-प्रतिशत मूंग और उड़द के उपार्जन को प्राथमिकता दिया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved