• img-fluid

    मालवा में राहुल-प्रियंका की सभा की तैयारी

  • June 13, 2023

    • महाकौशल से चुनावी बिगुल फूंकने के बाद अब मालवा की सीटों पर फोकस

    इन्दौर। कल महाकौशल से प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज करने के बाद अब प्रियंका या राहुल गांधी की एक बड़ी सभा मालवा क्षेत्र में कराई जाने की तैयारी है। इससे सीधे-सीधे इंदौर तथा उज्जैन संभाग की सीटों पर टारगेट किया जाएगा। कल प्रियंका ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई घोषणाओं को गारंटी के रूप में प्रस्तुत किया।

    कनार्टक जीत के बाद कल कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला था। इसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऐसे क्षेत्रों में बड़े नेताओं की सभा कराने जा रही है, जहां पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ता है और उसका प्रदर्शन कमजोर रहता है। ऐसे इलाकों की जो रिपोर्ट कांग्रेस को सर्वे में मिली है, वहां ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। दिग्गी भी ऐसी ही सीटों पर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार निमाड़ और आदिवासी अंचलों में तो फिर भी कांग्रेस की स्थिति ठीक है, लेकिन मालवा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती से चुनाव में उतरने के लिए मशक्कत करना पड़ेगी। इसी को लेकर आने वाले महीने में मालवा या निमाड़ में प्रियंका गांधी की एक बड़ी सभा रखी जा सकती है। राहुल इन सीटों से पहले ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा निकाल चुके हैं, इसलिए प्रियंका पर ज्यादा जोर डाला जा रहा है। वहीं मंदसौर और नीमच क्षेत्र में पिछले दिनों कमलनाथ की सभा में जो भीड़ उमड़ी, उससे भी लग रहा है कि कांग्रेस मालवा में अपनी पूरी ताकत लगाएगी।

    [relpodt]

    हैलीपेड से प्रियंका ने सत्तू को बुलाया
    कल प्रियंका गांधी जब हैलीपेड पर पहुंचीं तो वहां काफी भीड़ हो गई थी। कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ जब वे नर्मदा किनारे पूजा स्थल की ओर जाने लगीं तो प्रियंका की नजर सत्यनारायण पटेल पर पड़ी। उन्होंने पटेल को बुलाया और कहा कि सीधे मंच पर पहुंचें। बाद में सभा के दौरान पूरे समय पटेल प्रियंका गांधी के पीछे की कुर्सी पर ही बैठे रहे। इंदौर के मामले में भी प्रियंका ने सत्तू से बात की और संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

    Share:

    भारत के आखिरी पत्रकार को चीन ने देश छोड़ने को कहा, जानें क्या है पूरा विवाद?

    Tue Jun 13 , 2023
    नई दिल्ली: चीन ने भारत के इकलौते पत्रकार को देश छोड़ने का फरमान सुना दिया है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के पत्रकार को इसी महीने देश छोड़ने के लिए कहा गया है. चीन ने भारतीय पत्रकार पर चीनी पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है. मामले से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved