img-fluid

लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, बीजेपी ने भोपाल में बुलाई बड़ी बैठक

January 08, 2024

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठक (Three day meeting of Congress) का दौर जारी है. आज कांग्रेस की अंतिम बैठक है. इस बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे तो अब इसी कड़ी में बीजेपी ने भी भोपाल में बड़ी बैठक बुलाई है.

लोकसभा चुनाव की मैदानी तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने 11 जनवरी को सत्ता-संगठन की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.


आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी तो वहीं बड़े नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी. इसके अतिरिक्त बैठक में बीजेपी के 163 विधायक व हारी हुई सीट के प्रत्याशियों को भी चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी. बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर सुनिश्चित करने पर प्लानिंग की जाएगी.

इधर लोकसभा चुनाव व राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस की तीन दिवसीय मैराथन बैठक का आज अंतिम दिन है. आज बैठक में लोकसभा चुनाव व राहुल गांधी की यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भुरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. बैठक का गठन भी किया जाएगा. इस दौरान भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर भी प्रभार तय किए जाएंगे.

Share:

मोहन सरकार के 22 मंत्रियों को अब तक नहीं मिले बंगले, निजी आवास से काम चला रहे डिप्टी सीएम

Mon Jan 8 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को शपथ लिए 23 दिन बीत गए हैं, जबकि मंत्रिमंडल गठन (cabinet formation) को 10 दिन हो गए हैं. बावजूद प्रदेश सरकार के मंत्रियों को राजधानी भोपाल में बंगले आवंटित नहीं हो सके. डिप्टी सीएम राजेन्द्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved