img-fluid

बस किराए में ढाई गुना तक बढ़ोत्तरी की तैयारी

January 12, 2023

  • 6 साल तक दरें ऐसे ही रखना चाहती है टिकट एजेंसी

भोपाल। आर्थिक तंगी का सामना कर रहे भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड को एक बार फिर टिकट काटने वाली एजेंसी चलो मोबिलिटी करोड़ों का घाटा लगाने की तैयारी में है। चलो मोबिलिटी से पुरानी वसूली की बजाय अफसर टिकट एजेंसी को रियायत देने की तैयारी कर रहे हैं। टेंडर शर्त के बावजूद एजेंसी बीसीएलएल को तय दर का भुगतान नहीं कर रही है। बस किराए में ढाई गुना तक बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। इसके बाद भी जहां बीसीएलएल तंगी से बेहाल है जबकि टिकट एजेंसी चलो मोबिलिटी को करोड़ों की छूट दी जा रही है।
टेंडर शर्तों के मुताबिक चलो मोबिलिटी कंपनी द्वारा लाल बसों में टिकट काटा जाता है। प्रति किमी 31.10 रुपए के हिसाब से कंपनी रॉयल्टी बीसीएलएल के खाते में जमा करवाती है और बाकी पैसा बतौर मुनाफा कमाती है। टेंडर के अनुसार कंपनी को एक साल बाद रॉयल्टी दर में 6 प्रतिशत की वृद्धि करनी थी, लेकिन चलो कंपनी घाटे की बात कहकर अब अगले 6 साल तक दरें ऐसे ही रखना चाहती है।
कंपनी ने बीते चार महीने का 20 लाख रुपए भी बीसीएलएल के खाते में जमा नहीं किया है। कंपनी से बजाए वसूली करने के अब अफसर प्रस्ताव बना रहे हैं ताकि वृद्धि से छूट दी जा सके। चलो से पैसा लेकर बीसीएलएल को बस चलाने वाले ऑपरेटर मां कंपनी के खाते में जमा करना था लेकिन बीसीएलएल अब अपनी जेब से ये पैसा ऑपरेटर को देने की तैयारी में है। इस स्थिति में चलो कंपनी सालाना करोड़ों के मुनाफे और बीसीएलएल घाटे में आ जाएगी।



8 महीनों में कई गुना बढ़ा दिया किराया
बसों के पास का दाम चलो कंपनी ने पिछले 8 महीनों में करीब ढाई गुना तक बढ़ा दिए हैं, बावजूद घाटे की बात हो रही है। मार्च 2022 में 100 ट्रिप के लिए 299 रुपए चुकाने होते थे मगर अब 100 ट्रिप के लिए 519 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। इसमें पास की कीमत 499 रुपए है। इस पर बीस रुपए कंवीनिएंस फीस के नाम पर यात्रियों से वसूले जा रहे हैं। वहीं बीसीएलएल के अधिकारियों के अनुसार ठेकेदार नए करार के अनुसार पास के दामों में परिवर्तन कर सकते हैं लेकिन परिवर्तन 800 रुपए से अधिक नहीं होगा। बीसीएलएल प्रभारी, एमआइसी सदस्य मनोज राठौर के मुताबिक यदि ऐसा कोई प्रस्ताव बनाया गया है तो इसे निरस्त किया जाएगा। कंपनियों से रिकवरी शत प्रतिशत करवाई जाएगी।

Share:

मियां पिरवासी सम्मेलन भोपाल में होता तो इंदौर को भूल जाते विदेशी मेहमान

Thu Jan 12 , 2023
सरज़मीन-ए-मालवा के अहम शहर और मल्हार राव होलकर की नगरी इंदौर में हो रहे पिरवासी भारतीय सम्मेलन का आज आखरी दिन हेगा। कल मोदी साब ने पिरवासियों को खिताब करा था। आज पिरसिडेंट मोहतरमा द्रौपदी मुर्मू साहेबा उनसे रूबरु होंगी। आज ये शानदार पिरोगराम तकमील पे पोंचेगा। बिलाशक सबसे साफ-शफ्फ़़ाफ़ शहर इंदौर के बाशिंदों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved