img-fluid

यूपी की तर्ज पर एमपी में चुनाव की तैयारी

September 01, 2022

  • वॉर रूम से लड़ी जाएगी लड़ाई, बीजेपी ने खड़ी की फौज

भोपाल। एमपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हो रही है। यहां भी डिजिटल वॉर रूम बनाया जा रहा है। इन वॉर रूम में योजनाओ की सूचना सहित विरोधियों को घेरने के लिए चुटकियों में तैयारी हो जाती है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों वॉर रूम बना रही हैं। दोनों दलों ने अपनी बड़ी फौज खड़ी कर ली है। आगामी चुनाव के लिए दोनों ही राजनीतिक दल अभी से दम भर रहे हैं। लेकिन इस बार ताज्जुब की बात यह है कि न सिर्फ मैदानी बल्कि डिजिटल टीम के जरिए चुनाव की तैयारी की जा रही है। इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अखाड़ा लड़ाती नजर आ रही हैं। भाजपा ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि युवा मोर्चा में सक्रिय रहे युवाओं का खासा चयन किया गया है ताकि वह सोशल मीडिया को आसानी से समझ सकें और बेहतर परिणाम ला सकें। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिनभर होने वाली प्रतिक्रिया का रोज एनालिसिस भी पदाधिकारी कर रहे हैं।


व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में है। सोशल मीडिया विभाग ने साइबर योद्धाओं की विशाल फौज खड़ी कर काम का बंटवारा भी कर दिया। बूथों तक अपनी विशाल टीम खड़ी कर उन्हें काम पर लगा दिया गया है। हर जिले में जिला संयोजक, जिला सह संयोजक, व्हाट्सएप प्रभारी, फेसबुक प्रभारी, इंस्टाग्राम प्रभारी, ट्विटर प्रभारी तक बना दिए गए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सोशल मीडिया के लिए अलग अलग प्रभारी नियुक्त किये गए हैं।

यूपी का प्रयोग एमपी में
हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में भाजपा इसका प्रयोग कर चुकी है। प्रयोग सफल होने पर भाजपा इसे मध्यप्रदेश में अपना रही है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा प्रभारी और मंडलों में मंडल संयोजक और सह संयोजक बना दिए गए हैं। इन्हें बूथ लेवल की टीम खड़ी कर उनसे सहयोग लेने के लिए कहा गया है। इसमें हर बूथ से 2 लोगों को साइबर योद्धा के रूप में तैयार किया जाएगा। जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन की बातें नीचे बूथ लेवल तक पहुंचाएंगे। देश के इतिहास में यह पहला मौका है जहां साइबर योद्धाओं की इतनी बड़ी फौज तैयार होने जा रही है। साथ ही हर विधानसभा के सभी प्लेटफार्म पर आईडी एवं हर जिले के सभी प्लेटफार्म पर आईडी बनकर तैयार हैं। उन पर काम किया जा रहा है।

Share:

इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्च हुई Kia Sonet X-Line SUV, शानदार फीचर्स देख झूम उठे लोग!

Thu Sep 1 , 2022
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Kia India ने भारत में आज अपनी स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet की रेंज-टॉपिंग ‘एक्स-लाइन’ ट्रिम को लॉन्च कर दिया। सोनेट बैज की स्पोर्टी और युवा अपील को बढ़ाते हुए, Sonet X-Line (सोनेट एक्स-लाइन) ट्रिम को ‘एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट एक्सटीरियर कलर’ में पेश किया गया है, जो कार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved