img-fluid

बायपास के तीन फ्लायओवर का भूमिपूजन पीएम के हाथों कराने की तैयारी

August 17, 2023

एनएचएआई ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

इन्दौर। पीथमपुर (Pithampur) में बनने वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (Multimodal Logistics Park) के साथ इंदौर के कुछ और कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा में जोडऩे के जतन शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में इंदौर बायपास पर बनाए जा रहे तीन बड़े फ्लायओवर की आधारशिला भी पीएम के हाथों रखवाने की तैयारी हो रही है। इनमें अर्जुन बड़ौदा, झलारिया-एमआर-10 फ्लायओवर के बीच लगभग दो किमी लंबे फ्लायओवर का निर्माण और रालामंडल फ्लायओवर का भूमिपूजन शामिल है। [relpsot]

इन तीनों फ्लायओवर के निर्माण पर नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) 167 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि वे इस प्रयास में लगे हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इंदौर के इन कार्यों के लिए भी समय मिल जाए। आगामी दिनों में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मालवा क्षेत्र में आने का कार्यक्रम बन रहा है। उसी दौरान उनसे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और तीनों फ्लायओवरों के निर्माण की शुरुआत कराने के लिए समय मांगा गया है। उम्मीद है कि अगस्त अंत या सितंबर में जब भी प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम बनेगा, तब इन कार्यों की शुरुआत एक साथ होगी।

शहर के पांच फ्लायओवर का भूमिपूजन, सीएम से कराने की कोशिश
सांसद ने बताया कि केंद्र द्वारा इंदौर के लिए स्वीकृत किए गए देवास नाका, सत्यसांई चौराहा, मूसाखेड़ी, आईटी पार्क चौराहा और रेती मंडी फ्लायओवर के टेंडर हो गए हैं। इनका निर्माण लगभग 300 करोड़ रुपए में किया जाएगा। फ्लायओवर बनने से शहरी एबी रोड (बीआरटीएस कॉरिडोर) और पूर्वी रिंग रोड का ट्रैफिक दबाव कम हो सकेगा। सांसद की मांग पर ये ब्रिज केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना में मंजूर किए गए हैं। पांचों फ्लायओवर का काम जल्द शुरू करने की तैयारी है और इनके भूमिपूजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से समय मांगा गया है।

Share:

डिजिटल इंडिया को मिलेगी और ताकत! 14903 करोड़ का होगा निवेश, ये 10 कदम भी हैं अहम

Thu Aug 17 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के एक विस्तारित संस्करण को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य देश की डिजिटल क्रांति को और गति प्रदान है. विस्तारित कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी, शिक्षा, शासन और नवाचार से जुड़ी पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved