• img-fluid

    आज बड़ी मुहिम की तैयारी

  • December 20, 2023

    • लोहारपट्टी, भोलाराम उस्ताद मार्ग और बंबई बाजार में
    • दोपहर में पुलिस बल के साथ निकलेगा निगम का अमला अलग-अलग क्षेत्रों में

    इन्दौर। आज नगर निगम का रिमूवल अमला तीन क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। इसके लिए संबंधित थानों से पुलिस बल मांगा गया है। लोहारपट्टी, भोलाराम उस्ताद मार्ग और बंबई बाजार के आसपास के क्षेत्रों में फुटपाथ और सडक़ों के कब्जे हटाने के लिए अलग-अलग टीमें दोपहर में निकलेंगी।

    शहर के कई स्थानों पर नगर निगम द्वारा फुटपाथों के कब्जे हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है और अब तक कई जगह फुटपाथों से सामान जब्त भी किया जा चुका है। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में ठेले, खोमचे वालों को हटाने के साथ-साथ पक्की दुकान संचालकों द्वारा फुटपाथों पर किए गए कब्जे हटाने के लिए रोज शाम को निगम की पीली जीपों से कई बाजारों में मुनादी की जा रही है। निगम अधिकारियों के मुताबिक कई क्षेत्रों में कार्रवाई के पहले वहां मुनादी की जाती है, ताकि दुकानदार अपने कब्जे हटा लें। आज दोपहर में निगम की अलग-अलग टीमें भोलाराम उस्ताद मार्ग के साथ-साथ लोहारपट्टी और बंबई बाजार, नृसिंह बाजार, दरगाह चौराहा और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल को साथ लेकर कार्रवाई करेंगी। इसके लिए संबंधित थानों से पुलिस बल मांगा गया है। उक्त क्षेत्रों में तीन दिनों से निगम की टीमें मुनादी कर रही है।


    मुहिम में अब तक 15 ट्रक से ज्यादा सामान जब्त

    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से शहरभर चलाई जा रही कब्जे हटाने की मुहिम में अब तक 15 से ज्यादा ट्रक सामान जब्त कर लिया गया है, जो निगम के विभिन्न गोदामों पर रखा गया है। इनमें कई डमी, बाहर लगाई जाने वाले बोर्ड, एंगल के साथ-साथ कुर्सी, टेबल, काउंटर और अन्य सामग्री है। निगम अफसरों का कहना है कि अब जब्त सामान नहीं छोड़ा जाएगा और कई दुकानदार सामान छुड़ाने के लिए निगम में रोज चक्कर लगा रहे हैं।

    Share:

    दिल्ली में बिगड़ा एलायंस एयर का विमान, दिल्ली और ग्वालियर की उड़ानें साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लेट

    Wed Dec 20 , 2023
    इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एलायंस एयर के विमानों का खराब और उड़ानों का लेट होना आम बात बनती जा रही है। कल भी कंपनी की दिल्ली और ग्वालियर की चार उड़ानें साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लेट रहीं। इससे परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved