इंदौर। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं डेढ़ सप्ताह में शुरू हो जाएंगी। इस बार परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐप भी तैयार किया गया है। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोपाल के अधिकारी सभी जिलों में जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य प्रमुख अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद केंद्राध्यक्षों को भी प्रशिक्षण इसी महीने के आखिर तक दिया जाना है।
बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इस बार शिक्षकों के मोबाइल भी प्रतिबंध किए गए हैं। साथ ही थाने से परीक्षा केंद्र तक सुरक्षा के लिहाज से कलेक्टर के प्रतिनिधि की भी साथ ड्यूटी लगाई जा रही है। आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल के उच्च अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी गई है, जिसमें सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक शिक्षा और चुनिंदा प्राचार्य को भी शामिल किया गया है।
परीक्षा की गोपनीयता और केंद्राध्यक्षों के प्रशिक्षण संबंधी जानकारी भी आज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी जाना है। एक ओर जहां परीक्षा 25 दिन पहले शुरू हो रही है, वहीं तैयारी के लिए अधिकारी समय मैनेज नहीं कर पाए। इसी का कारण है कि अभी तक केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की सूची नहीं मिल पाई है। अब इन्हें एक सप्ताह में प्रशिक्षण भी दिया जाना है, जिसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों में चिंता बनी हुई है। साथ ही भोपाल से महीने के आखिर में उनके प्रशिक्षण के निर्देश तो जारी हो गए हैं, लेकिन सूची का इंतजार अभी भी बना हुआ है।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन
इंदौर जिले में 137 परीक्षा केंद्रों पर 88 हजार विद्यार्थी 10वीं और 12वीं के शामिल हो रहे हैं। सभी अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के लिए छात्रों को किसी प्रकार की समस्या हो तो स्कूल से संपर्क भी कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved