• img-fluid

    ब्रिटेन की प्राइमार्क कंपनी के अधिग्रहण की तैयारी में मुकेश अंबानी, टाटा समेत दिग्गजों की बढ़ेगी टेंशन!

  • March 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के वॉल्ट डिजनी (walt disney) के साथ डील के बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (reliance) एक और बड़े अधिग्रहण की तैयारी में है। अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ब्रिटेन के रिटेलर प्राइमार्क (Primark) के साथ बातचीत कर रही है। इसके जरिए रिलायंस भारत के रिटेल मार्केट में दबदबा बढ़ाने का प्रयास करेगी। अगर यह डील फाइनल होती है तो भारत में टाटा (Tata) के जूडियो, लैंडमार्क समूह के स्वामित्व वाले मैक्स और शॉपर्स स्टॉप के इनट्यून के सामने एक नई चुनौती होगी। बता दें कि ये सभी रिटेल मार्केट में सस्ती कीमत पर फैशन, गारमेंट्स आदि से जुड़े आइटम्स उपलब्ध कराते हैं।


    55 साल पुरानी कंपनी
    ब्रिटेन की दिग्गज रिटेल कंपनी प्राइमार्क का स्वामित्व एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड्स के पास है। 55 साल पुरानी यह कंपनी लंदन के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है और इसके ग्लोबली 400 से अधिक स्टोर हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाजार पर नजर रख रही है और ज्वाइंट वेंचर या लाइसेंसिंग रूट के जरिए रिलायंस के साथ साझेदारी कर सकती है। बता दें कि चीन में प्राइमार्क का ज्यादा दबदबा है। इसके बाद भारत का स्थान आता है।

    मॉल में नहीं होंगे स्टोर
    रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अधिकांश स्टोर हाई स्ट्रीट पर होने की उम्मीद है, जो ग्लोबल रिटेल सेलर्स से अलग है। ग्लोबल रिटेल सेलर्स आमतौर पर मॉल को प्राथमिकता देते हैं। मतलब ये कि अगर रिलायंस और प्राइमार्क के बीच डील होती है तो इसके स्टोर मॉल में नहीं होंगे बल्कि हाई स्ट्रीट पर होने की उम्मीद है।

    फैशन मार्केट पर फोकस
    प्राइमार्क के साथ मिलकर रिलायंस, फैशन सेग्मेंट में ना सिर्फ दबदबा बढ़ाने के प्रयास में है बल्कि भारत के मार्केट में स्थापित खिलाड़ियों को चुनौती देना चाह रही है। रिलायंस के पोर्टफोलियो में 18,774 से अधिक स्टोर हैं। यह भारत में जारा और H&M जैसे फास्ट-फैशन ब्रांडों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करता है।

    Share:

    WTO Conference: 5वें दिन मंत्रिस्तरीय वार्ता में कृषि और मछली पालन पर जोर

    Fri Mar 1 , 2024
    अबू धाबी (Abu Dhabi)। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) (World Trade Organization (WTO) के सम्मेलन का 5वां दिन: मंत्रिस्तरीय वार्ता (Ministerial Talk Day Five) में कृषि (agriculture), मछली पालन (fisheries) और विवाद समाधान (dispute resolution) पर फोकस (Focus) किया जा रहा है। भारत (India) ने निष्पक्षता के मुद्दे पर अहम बात कही है। भारत ने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved