img-fluid

हरियाणा से लाकर इंदौर में घर से बेची जा रही थी प्रीमियम शराब

  • April 14, 2025

    आबकारी विभाग ने दो फ्लैट्स पर छापामार कार्रवाई करते हुए सवा लाख से ज्यादा की शराब जब्त की

    इंदौर। इंदौर (Indore) में महंगी शराब (Expensive alcohol) के शौकीनों (Amateurs) के लिए हरियाणा (Haryana) से शराब लाकर घरों से बेची जा रही है। शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery) भी की जा रही है। आबकारी विभाग को इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायत के बाद कल विभाग ने दो पॉश इलाकों के दो फ्लैट्स पर एक साथ छापा मारते हुए प्रीमियम शराब जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया।

    कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टीम को सूचना मिली थी कि हरप्रीतसिंह पिता सुरजीतसिंह अमितेष नगर और माणिकबाग स्थित फ्लैटों से शराब की बिक्री कर रहा है। इस पर कल टीम ने दोनों ही स्थानों पर छापा मारते हुए यहां से बड़ी मात्रा में महंगी शराब की बोतलें जब्त की। आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि यहां से हाई-रेंज की 6 बोतल गोल्ड लेबल व्हिस्की, 5 बोतल ग्रे गूज वोदका, 12 बोतल जेगरमास्टर व्हिस्की, 6 बोतल रेड लेबल, 2 बोतल एब्सोल्यूट वोदका, 1 रॉयल स्टैग बैरल, 1 बोतल ब्लैंडर प्राइड और 1 बोतल जेम्सन व्हिस्की शामिल जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.36 लाख रुपए है।

    शराब की करवाई जा रही जांच, नकली की भी शंका
    सहायक आयुक्त तिवारी ने बताया कि बोतलों की जांच में सामने आया है कि यह मध्यप्रदेश की नहीं हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये बोतलें हरियाणा से कम कीमत में लाकर इंदौर में बेचता था। इस आधार पर जांच करवाई जा रही है कि बोलतें कहां की हैं। जांच में यह भी प्रमुखता से देखा जा रहा है कि कहीं यह नकली शराब तो नहीं है।

    कई बार ग्राहक बनकर बुलाया, लेकिन नहीं आया
    आबकारी अधिकारियों ने बताया कि हरप्रीत घर से भी अपने ग्राहकों को शराब बेचता था। बड़े ग्राहकों को शराब घरों या होटलों तक भी पहुंचाता था। इसके लिए कई बार हरप्रीत को ग्राहक बनकर फोन भी किया, लेकिन वह नहीं आया। वह सिर्फ अपनी जान-पहचान के विश्वसनीय ग्राहकों से ही डील करता था, इसलिए उसके घर का पता लगाकर कल कार्रवाई की गई। आरोपी हरप्रीतसिंह को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Share:

    एक लाख अनुयायी आने की थी उम्मीद, मगर इस बार भी हुई निराशा

    Mon Apr 14 , 2025
    इंदौर/महू। डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Dr. Babasaheb Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली महू (Mhow) में आज सुबह से ही जयंती पर्व को लेकर अनुयायियों (Followers) में उत्साह नजर आ रहा है मगर दूसरी ओर प्रशासन (Administration) की उम्मीद अनुसार इस बार एक लाख अनुयायी महू में जुटना थे, जो पिछले कुछ सालों की तरह इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved