जबलपुर। रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में एक महिला की जाँच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है, इसके बाद समूचे विश्वविद्यालय को सोमवार से शुक्रवार जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया।
|सूत्रों ने बताया कि कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित ऑन लाइन बैठक में संकायाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित हुए, जिन्होने महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय को 31 जुलाई शुक्रवार तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से पूरा विश्वविद्यालय परिसर, सेनेटाइज कराया जाएगा। साथ हीपरिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा, सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा, वहीं महिला के परिवार से संपर्क में आए व्यक्तियों को 14 दिन के लिए होम एकांतवास रहना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved