ब्राइटन। मोहम्मद सालाह के बेहतरीन खेल की बदौलत फेल्मर स्टेडियम में चल रहे प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लिवरपूल ने ब्राइटन को 2-1 से हरा दिया।
लिवरपूल, जिन्होंने पहले ही प्रीमियर लीग का खिताब हासिल कर लिया है, ने मैच के छठे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली। लिवरपूल की तरफ से ये गोल मोहम्मद सालाह ने किया।
इस गोल के दो मिनट बाद ही जॉर्डन हेंडरसन ने गोल कर लिवरपूल की बढ़त दोगुनी कर दी। ब्राइटन की टीम हाफ टाइम से ठीक पहले एक गोल करने में सफल रही, लिएंड्रो ट्रोस्र्ड ने हाफ टाइम से ठीक पहले गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया।
पहले हाफ की समाप्ती पर लिवरपूल ने 2-1 की बढ़त बरकरार रखी। दूसरे हाफ में लिवरपूल ने ज्यादातर गेंद पर कब्जा बनाए रखा। नतीजतन, सालाह ने 76 वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए लिवरपूल की बढ़त 3-1 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
इस जीत के साथ ही लिवरपूल के 92 अंक हो गए हैं जो दूसरे स्थान पर कायम मैनचेस्टर सिटी से 23 अंक ज्यादा हैं। लिवरपूल की टीम अब 11 जुलाई को बर्नले का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved