यूके। यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी का असर मशहूर फुटबॉल लीग, प्रीमियर लीग (Famous Football League, Premier League) पर भी दिखा है. दिसंबर के महीने में कोरोना के कारण लीग के कई मैच स्थगित(Many league matches postponed) हो चुके हैं और अब जानकारी सामने आई है कि बीते एक सप्ताह में लीग से जुड़े खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में कोरोना संक्रमण के 103 मामले (103 cases of corona infection in league players and support staff) सामने आए हैं, जो अगस्त से अभी तक सबसे ज्यादा है.
इंग्लैंड की विश्व प्रसिद्ध प्रीमियर लीग ने सोमवार 27 दिसंबर को एक बयान जारी कर बताया कि 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच टूर्नामेंट से जुड़े सभी क्लबों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर 15186 टेस्ट किए गए, जिसमें 103 पॉजिटिव केस सामने आए. इस साल अगस्त में लीग का नया सीजन शुरू होने के बाद से ही प्रीमियर लीग हर हफ्ते कोरोना टेस्ट कर रही है, जिसमें पहली बार एक सप्ताह में इतने मामले आए हैं. यूके में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में तेजी आई है और इसको देखते हुए ही प्रीमियर लीग में फिर से अपने आपातकालीन उपायों को फिर से लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत रोज खिलाड़ियों और स्टाफ का लेटरल फ्लो टेस्ट और हफ्ते में दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. दिसंबर के महीने में ही लिवरपूल, मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेल्सी, टॉटनहम हॉटस्पर, समेत लीग के सभी बड़े और छोटे क्लबों में कोविड के मामले सामने आए हैं, जिनके कारण कई मुकाबले टाले जा चुके हैं और कई अभी भी स्थगित किए जा रह हैं. हालांकि, इसके बावजूद फिलहाल फैंस के स्टेडियम में आने पर रोक लगाने या फिर सीजन को ही बीच में रोकने की आशंका कम ही है.