बर्मिंघम। एस्टन विला ने मंगलवार को प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में आर्सेनल को 1-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में आर्सेनल ने अधिकतर समय गेंद को अपने कब्जे में रखा,बावजूद इसके टीम कोई भी गोल करने में असफल रही।
मैच का एकमात्र गोल 27 वें मिनट में आया, ट्रेज़ेगेट ने बेहतरीन गोल कर एस्टन विला को 1-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस मुकाबले में आर्सेनल के प्रदर्शन का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मैच में उन्होंने 19 फाउल किये,जबकि एस्टन विला ने 13 फाउल किये।
आर्सेनल अब प्रीमियर लीग अंकतालिका में 10 वें स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, एस्टन विला अंकतालिका में 17वें स्थान पर है। आर्सेनल ने शनिवार को एफए कप के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराया था।अब, आर्सेनल की टीम 1 अगस्त को वेम्बली स्टेडियम में एफए कप के फाइनल में चेल्सी का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved