• img-fluid

    प्रेमानंद महाराज के अब रात को नहीं होंगे दर्शन, जानें अब कहां होगी मुलाकात

  • July 20, 2024

    मथुरा: प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) अब रात्रि (Night) में अपने भक्तों को दर्शन (Darshan Devotees) नहीं देंगे. ये ख़बर सुनते ही उनके भक्तों में मायूसी छा गई है. अब भक्त सिर्फ सुबह महाराज जी से उनके आश्रम (Hermitage) में मिलकर उनके दर्शन कर सकते हैं. राधा रानी (Radha Rani) के अनन्य भक्त प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को दर्शन देना रात्रि में बंद कर दिया है. महाराज जी के शिष्यों ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक घोषणा की है. प्रेमानंद महाराज के रात्रि दर्शन बंद होने की घोषणा से उनके भक्त दुःखी हैं.


    बता दें की प्रेमानंद महाराज अब सुबह अपने भक्तों को दर्शन देंगे. महाराज अपने आवास से सुबह करीब 9.30 बजे राधा केलीकुंज के लिए निकलते हैं. रास्ते में भक्तों को दर्शन देते हुए निजी कार से राधा केलीकुंज पहुँचते हैं. यहां उनके भक्तों को दर्शन से पहले एक टोकन दिया जाता है. टोकन पर नंबर डले होते हैं. जिस भक्त का नंबर टोकन पर होता है उसी भक्त को दर्शन के लिए अंदर सत्संग भवन में बुलाया जाता है. बिना टोकन के किसी भी भक्त को प्रेमानंद महाराज से मिलने की अनुमति नहीं है. राधा केलीकुंज में महाराज जी से मिलने के लिए आने वाले भक्तों को एक या दो दिन का इंतजार भी करना होता है. जिस सत्संग हॉल में प्रेमानंद महाराज लोगों से मिलते हैं उस हॉल में एक बार में करीब 15 भक्त ही उनके दर्शन कर सकते हैं.

    Share:

    भंसाली की हीरामंडी का दिखा दबदबा, नेटफ्लिक्स ने बताया इस मामले में टॉप

    Sat Jul 20 , 2024
    मुंबई: देश की सबसे महंगी वेब सीरीज हीरामंडी को दुनियाभर में काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ये सीरीज जब ओटीटी पर आई तो इसने काफी बढ़िया परफॉर्म किया और लोगों की वाहवाही लूटी. इसका प्रमाण भी अब सामने आ गया है. नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये सीरीज इस प्लेटफॉर्म पर सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved