img-fluid

प्रेमानंद महाराज का हर रोज होता है डायलिसिस, आशुतोषा राणा को सुनाया किस्सा

  • February 28, 2025

    मुंबई। सोशल मीडिया पर आपने प्रेमानंद जी महाराज (Premanand ji Maharaj) की कई वीडियो देखी होंगी। उनके दर्शन के लिए तमाम भक्त जाते हैं। अब प्रेमानंद महाराज (Premanand ji Maharaj) के दरबार में बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। साथ ही, उन्होंने महाराज से उनकी सेहत के बारे में भी बात की। आशुतोष राणा ने महाराज प्रेमानंद के सामने शिव तांडव को सरल भाषा में सुनाया। मुलाकात के दौरान प्रेमानंद और आशुतोष राणा, दोनों के चेहरे काफी प्रसन्न नजर आए।

    प्रेमानंद महाराज से आशुतोष राणा ने की मुलाकात
    आशुतोष राणा ने पहले महाराज को अपना परिचय दिया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने अपने गुरु ‘दद्दा जी’ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनके गुरु ने सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों में से 131 शिवलिंगों का निर्माण करवाया था। उन्होंने अपने परिचय में बताया कि वो एक अभिनेता हैं।

    महाराज की सेहत पर आशुतोष राणा ने कही ये बात
    आशुतोष राणा ने इसके बाद प्रेमानंद महाराज से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे हैं। इस पर महाराज जी ने जवाब दिया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं ऐऔर रोज उनका डायलिसिस होता है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो कहीं से भी अस्वस्थ नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि हमें लग रहा कि अभी आप 80-85 साल जिएंगे।


    प्रेमानंद महाराज ने सुनाया किस्सा
    आशुतोष की इस बात पर महाराज जी ने किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वो बहुत परेशान थे और श्रीजी की भक्ति में लीन थे, तब उनके पास एक संत आए थे। उन्होंने प्रेमानंद जी से उनकी परेशानी का कारण पूछा। जवाब में प्रेमानंद ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं और वो कभी भी मर सकते हैं। उन्हें संत ने भी कहा था कि वो 80 साल तक जिएंगे।



    तोहफे में दिया शिवलिंग
    इस मुलाकात के दौरान आशुतोष राणा ने महाराज जी के सामने शिव तांडव सुनाया। उन्होंने महाराज जी को हार पहनाकर उनका सम्मान किया और उन्हें तोहफे में नर्मदेश्वर शिवलिंग, लाल चंदन और इत्र दिया।

    Share:

    आम्रपाली फ्लैट्स बेचकर सरकार ने की ताबड़तोड़ कमाई, कमा डाले 3861 करोड़

    Fri Feb 28 , 2025
    नई दिल्ली: आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का जिम्मा सुप्रीम कोर्ट ने NBCC को सौंपा था, ये सरकारी कंपनी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में काम कर रही है. एनबीसी ने पिछले पांच सालों में 6686 फ्लैट्स की बिक्री से 3861 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं. आम्रपाली मामले में सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved