img-fluid

लॉस एंजेलिस में खाली सड़के देखकर हैरान हुई प्रीति जिंटा

December 04, 2020

अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) इन दिनों लॉस एंजेलिस में है और अपनी पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉस एंजेलिस काउंटी ने लोगों से तीन हफ्ते के लिए घर पर ही रहने के लिए कहा है जिस कारण वहां एक तरह से लॉकडाउन की स्थित बन गई है और लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति के साथ मास्क लगाए हुए नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए प्रीति (Preeti Zinta) ने वहां के हालात के बारे में जानकारी देते हुए लिखा-‘लॉस एंजेलिस में तीन हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हो गया है और सड़कें फिर से खाली हो गई है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा दोबारा हो रहा है। सब लोग अपना ध्यान रखें, सुरक्षित रहें और प्लीज अपना मास्क पहनें।’

इस तस्वीर में प्रीति के पीछे पूरी सड़क खाली नजर आ रही है। प्रीति जिंटा इन दिनों भले अभिनय दुनिया से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अक्सर अपने फैंस से जुड़ी रहती है। प्रीति जिंटा आईपीएल में क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं। प्रीति जिंटा 22 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिस्सा रही हैं।

उन्होंने 1998 में फिल्म दिल से के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा को बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। प्रीति उसी साल फिल्म सोल्जर में भी नजर आई थी। फिल्म क्या कहना की सफलता के बाद उन्होंने दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, कोई मिल गया, कल हो ना हो, लक्ष्य, वीर-जारा, सलाम नमस्ते और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है।
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ वीडियो साझा करती रहती है।

Share:

BMW 2 Series Gran Coupe ब्लैक शैडो एडिशन कार इन खास फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच

Fri Dec 4 , 2020
आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में आटोमोबाईल कंपनिया लाकडाउन में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए अपनी एक से बढ़कर एक कार लांच कर रहीं हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी कार निर्माता BMW कंपनी ने BMW 2 Series Gran Coupe शैडो एडिशन को भारत में लांच कर दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved