Sometimes you have to go with the flow and play with snow 😍 #Thanksgiving #Break #Fun #Holiday #PatiParmeshwar #Lovingit #Ting pic.twitter.com/DW6CMzVFxC
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 25, 2020
सोशल मीडया पर प्रीति और उनके पति का मस्ती भरा यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में प्रीति रेड जैकेट और ब्लू जीन्स, सनग्लासेस और कैप लगाए नजर आई, वहीं उनके पति जीन ब्लैक जैकेट और ग्रे फेडेड जीन्स में दिखाई दे रहे हैं। प्रीति जिंटा आईपीएल में क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं। प्रीति जिंटा 22 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिस्सा रही हैं।
उन्होंने 1998 में फिल्म दिल से के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा को बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। प्रीति उसी साल फिल्म सोल्जर में भी नजर आई थी। फिल्म क्या कहना की सफलता के बाद उन्होंने दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, कोई मिल गया, कल हो ना हो, लक्ष्य, वीर-जारा, सलाम नमस्ते और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है।
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की है। शादी से पहले ये दोनों पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे। आज प्रीति अपने पति के साथ एक खुशहाल जिंदगी गुजार रही है और अक्सर अपने पति के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved