img-fluid

पति संग हॉलीडे पर गईं प्रीति जिंटा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

November 27, 2020
अभिनेत्री प्रीति जिंटा  (Preity Zinta) इन दिनों भले ही अभिनय की दुनिया से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती है। प्रीति जिंटा इन दिनों अपने पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ बर्फीली वादियों का मजा ले रही है। जी हां। हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ बर्फीली वादियों में मस्ती करती नजर आ रही है। इस वीडियो में प्रीति अपने पति पर बर्फ फेंककर मस्ती करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा-‘कभी-कभी आपको फ्लो में जाना पड़ता है और बर्फ के साथ खेलना होता है।’

सोशल मीडया पर प्रीति और उनके पति का मस्ती भरा यह वीडियो  काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में प्रीति रेड जैकेट और ब्लू जीन्स, सनग्लासेस और कैप लगाए नजर आई,  वहीं उनके पति जीन ब्लैक जैकेट और ग्रे फेडेड जीन्स में दिखाई दे रहे हैं। प्रीति जिंटा आईपीएल में क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन हैं। प्रीति जिंटा 22 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिस्सा रही हैं।

उन्होंने 1998 में फिल्म दिल से के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा को बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। प्रीति उसी साल फिल्म सोल्जर में भी नजर आई थी। फिल्म क्या कहना की सफलता के बाद उन्होंने दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, कोई मिल गया, कल हो ना हो, लक्ष्य, वीर-जारा, सलाम नमस्ते और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है।

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की है। शादी से पहले ये दोनों पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे। आज प्रीति अपने पति के साथ एक खुशहाल जिंदगी गुजार रही है और अक्सर अपने पति के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।

Share:

फिल्म 'कुली नं 1' 28 नवंबर को 12 बजे रिलीज होगा ट्रेलर

Fri Nov 27 , 2020
निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म ‘कुली नं 1’ का जब से फर्स्ट लुक सामने आया तब से फिल्म चर्चा में है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख और समय की घोषणा की है। निर्माताओं ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved