ब्राजिलिया। कोरोना (Corona) का कहर सबसे पहले बुजुर्गों पर बरपा लेकिन ब्राजील(Brazil) में इस बार कोरोना(Corona) सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं(Pregnant women) की जान ले रहा है. ब्राजील में 40, 30 और 20 वर्ष की उम्र वाली कई ऐसी महिलाओं की मौत हो गई जो मां बनने वाली थीं.
ब्राजील में इसके पीछे की बड़ी वजह है ‘Amazonian variant.’ Amazonian variant मिलने के बाद से ही यहां लगातार गर्भवती महिलाओं की जान जा रही है. कोरोना (Corona) की इस त्रासदी में कई नवजात अनाथ हो गए हैं. खबरों के मुताबिक इस वर्ष के शुरुआती चार महीनों में ही यहां 500 से भी अधिक गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी हैं, यह आंकड़ा बीते बर्ष की अपेक्षा काफी अधिक है.
गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) और नवजात बच्चों पर स्टडी करने वाले एक ग्रुप के मुताबिक पीछले वर्ष के 9 महीनों में इतनी मौतें नहीं हुईं जितनी इन चार महीनों में हुई हैं. ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा है कि ब्राजील में पहले से ही गर्भवती महिलाओं की देखभाल की बेहतर व्यवस्था नहीं है. कोरोना काल में नए वेरिएंट Amazonian के मिलने के बाद तो हालात बेकाबू हो गए है. पहले से ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा इस महामारी ने ओवरलोड कर दिया है, जिसका सबसे ज्यादा असर मां बनने जा रही महिलाओं पर पड़ रहा है. इस वेरिएंट का प्रभाव भी अब बढ़ता जा रहा है. अब लैटिन अमेरिका के बाकी हिस्सों में भी इस वेरिएंट के केस मिल रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि भारत और अमेरिका की तरह ब्राजील में भी ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) हो रही है. गर्भवती महिलाओं में डिलीवरी से पहले और कई मामलों में डिलीवरी के बाद भी शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में देश ऑक्सीजन संकट से भी जूझ रहा है.