नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण (Corona vaccination For Pregnant Women) के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. गाइडलाइन के मुताबिक उपलब्ध COVID-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) सुरक्षित हैं. अन्य व्यक्तियों की तरह गर्भवती महिलाएं भी COVID-19 संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं.
CoWIN पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
सरकार की तरफ से कहा गया है कि सभी गर्भवती महिलाओं को अन्य सभी लोगों की तरह CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद वे खुद को COVID-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्टर करवा सकती हैं. बता दें, सरकार की तरफ से लगातार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लगातार महिलाओं से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है. इसी क्रम में डिलीवरी के बाद महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार न करने की सलाह दी जा चुकी है यानी कि डिलीवरी के बाद कभी भी महिलाएं कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं. अब सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि गर्भवती महिलाएं भी टीका लगवा सकती हैं.
वैक्सीनेशन में एक और रिकॉर्ड बना
इस बीच भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में एक और रिकॉर्ड बना लिया है. पूरे देश में अब तक वैक्सीन की 32.85 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार शाम 7 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक आज (28 जून, 2021) 48.01 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. वहीं अगर 18 से 44 साल के Age group की बात करें तो 8.95 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई. आपको बता दें कि टीकाकरण अभियान का आज 164 वां दिन है.
दिल्ली में 2 लाख से अधिक खुराक दी गईं
वहीं दिल्ली में सोमवार को कोविड टीके की दो लाख से अधिक खुराक दी गईं. पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब टीकाकरण की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है. केंद्र के कोविन पोर्टल के अनुसार, सोमवार को 2.02 लाख टीके की खुराक दी गई, जबकि शनिवार को 2.07 लाख लाभार्थियों को टीका लगाया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को केवल 9,563 खुराकें दी गईं क्योंकि सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक टीके की 75 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है और 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved