img-fluid

रूस-यूक्रेन युद्ध में बच्चे की मौत पर बोली प्रेग्नेंट औरत ने कहा- मुझे भी मार डालो

March 14, 2022

मारियुपोल: रूसी सैनिक बिल्कुल भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं. लगातार लोगों की मौत हो रही है. बम बिस्फोट हो रहे हैं. यूक्रेन में मासूमों की जान जा रही है. अब सोशल मीडिया पर एक फोटो देखने को मिल रही है, जिसमें आप भी सहम जाएंगे. ये फोटो एक गर्भवति महिला की है. जो रूसी सैनिकों द्वारा किए बिस्फोट का शिकार हो गई है. सबसे पहले शिशु की जान कई इसके कुछ देर बाद महिला के भी प्राण निकल गए.

दुनिया भर में फोटो हुई वायरल
यूक्रेन के प्रसूति अस्पताल पर रूस के बम विस्फोट के बाद एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है. एक स्ट्रेचर पर महिला को एम्बुलेंस में ले जाने की तस्वीरें दुनिया भर में प्रसारित हुई थीं, जो मानवता के सबसे मासूम निरीह प्राणी पर भयावहता का प्रतीक थीं.

खून से लथपथ महिला को पेट को सहलाते हुए देखा गया
अस्पताल पर हमले के बाद न्यूज एजेंसी एपी के पत्रकारों द्वारा बुधवार को शूट किए गए वीडियो और तस्वीरों में महिला को खून से लथपथ पेट के निचले हिस्से को सहलाते हुए देखा गया था. सदमाग्रस्त इस महिला के निराश, मुरझाए हुए चेहरे से उसके मन में उपजी आशंका साफ झलक रही थी.


बच्चे के मरने पर बोली महिला – मुझे भी मार डालो
अब तक के 19 दिन के युद्ध में यह यूक्रेन के खिलाफ रूस के सबसे क्रूर क्षणों में से एक था. महिला को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. जब महिला को पता चला कि उसका बच्चा नहीं रहा, तब उसने रोते हुए डॉक्टरों से कहा ‘मुझे भी मार डालिए’

फिर अचनाक महिला ने भी तोड़ा दम
सर्जन तिमूर मारिन ने पाया कि महिला के शरीर का निचला हिस्सा बम विस्फोट की वजह से क्षतिग्रस्त हो कर लहुलुहान हो गया. उन्होंने बताया कि महिला का फौरन सीजेरियन किया गया लेकिन बच्चे में जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. फिर करीब तीस मिनट के बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया.

अन्य गर्भवती महिला के हाथ पैर हुए खराब
मारियुपोल में ही एक अन्य गर्भवती महिला ने शुक्रवार को सीजेरियन से अपनी बच्ची को जन्म दिया. हालांकि विस्फोट में इस महिला के हाथ पैरों की कुछ उंगलियां पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. पीड़ितों का दावा है कि यूक्रेन के कई शहरों में रूसी हमलों के कारण इसी तरह के हालात हैं.

Share:

निगम को मिली बेशकीमती क्षेत्र की 19200 वर्गफीट जमीन, शहर की पुरानी पहचान मिल्की वे टाकीज ढहाया

Mon Mar 14 , 2022
लीज निरस्ती का मामला निगम सुप्रीम कोर्ट में जीता था, इसके बाद से कब्जा लेने की प्रक्रिया चल रही थी, आज सुबह कर्इं दुकानें और टाकीज ढहाया इन्दौर। आज सुबह निगम के रिमूवल अमले (removal staff) ने रीगल टाकीज के समीप स्थित वर्षों पुराने मिल्की वे टाकीज को ढहा दिया। इससे पहले वहां आसपास के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved