img-fluid

मारियुपोल अस्पताल में बम विस्फोट, घायल गर्भवती महिला की हुई मौत

March 14, 2022


मारियुपोल । एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 मार्च को यूक्रेन (Ukraine) के मारियुपोल (Mariupol) शहर में एक प्रसूति अस्पताल (Maternity Hospital) में रूसी गोलाबारी (Russian shelling) के दौरान घायल हुई (Injured) एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की मौत हो गई है (Dies), जिससे हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।


यूक्रेन के स्थानीय अखबार ने वॉयस ऑफ अमेरिका की पत्रकार आसिया डोलिना के हवाले से एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मारियुपोल (प्रसूति अस्पताल) में बच्चों के अस्पताल नंबर 3 की बमबारी स्थल से वीडियो / फोटो रिपोर्ट में दिखाई देने वाली गर्भवती लड़की की मौत हो गई है। “उसका अजन्मा बच्चा भी जीवित नहीं रहा।”

24 फरवरी को रूस द्वारा युद्ध शुरू करने के बाद से अस्पताल की हड़ताल, सबसे भीषण हमलों में से एक है, जिसमें 17 अन्य घायल भी हुए हैं। मारियुपोल नगर परिषद ने रविवार को दावा किया कि 24 घंटों में कम से कम 22 बम विस्फोट हुए।”कुल मिलाकर, मारियुपोल पर लगभग 100 बम गिराए गए हैं, रूसी हमलों के कारण मारियुपोल के 2,187 निवासी अब तक मारे गए हैं।”

नगर परिषद ने कहा कि रूसी सैनिक जानबूझकर आवासीय भवनों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बना रहे हैं, बच्चों के अस्पतालों को धराशायी कर रहे हैं और शहर के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर रहे हैं।

Share:

अटारी-वाघा बॉर्डर से PAK जाने के लिए स्‍पेशल परमिशन की जरूरत खत्‍म, सरकार का फैसला

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रिश्तों में जमी बर्फ पिघली है. जो लोग अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) के जरिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं वो अब सिर्फ वीजा के साथ ही पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं. अब अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से स्पेशल परमिशन (Special […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved