इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी (Collector Dr. Ilaiah Raja T) ने मूसाखेडी स्थित अस्पताल मदर केयर (Hospital Mother Care) को सील करने के आदेश दिए हैं। साथ ही एफआईआर के भी आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि जिले में डिलेवरी के दौरान किसी भी प्रसूता की मृत्यु होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जोनल अधिकारी को भी शोकॉज नोटिस
समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने डिलेवरी के दौरान प्रसूता की मृत्यु में लापरवाही पाए जाने और बगैर अनुमति के नर्सिग होम संचालित करने पर मदर केयर हॉस्पिटल मूसाखेड़ी को तुंरत सील्ड करने एवं एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस संबंध में लापरवाही पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जोनल ऑफिसर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने कहा कि जिले में मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जाए। इसके लिए हर जरूरी सुविधाएं और इंतजाम सभी शासकीय अस्पतालों में सुनिश्चित करना है। प्रसूति के दौरान किसी भी प्रसूता और नवजात शिशु की मृत्यु की घटना को गंभीरता से लिया जाएगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved