• img-fluid

    भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार बनीं प्रीति रजक, करोड़ों बेटियों के लिए मिसाल

  • January 28, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय सेना (Indian Army) में पदोन्नत होने के बाद हवलदार प्रीति रजक (Preeti Rajak) शनिवार को सूबेदार का पदक (Subedar Medal) हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं। वह एक चैंपियन ट्रैप शूटर हैं। सूबेदार रजक दिसंबर 2022 में सेना की सैन्य पुलिस कोर में शामिल हुई थीं। सेना ने कहा,’भारतीय सेना के साथ देश की महिलाओं के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। आज ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया।’


    सेना के मुताबिक, ‘सूबेदार प्रीति रजक अब भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार हैं। उनकी उपलब्धि नारी शक्ति का एक असाधारण प्रदर्शन है।’ प्रीति शूटिंग में हवलदार के रूप में सेना में नामांकित पहली मेधावी खिलाड़ी थीं। रजक ने चीन के हांगझाउ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों के दौरान ट्रैप में महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

    सेना ने एक बयान में कहा कि उनके असाधारण प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया। सूबेदार रजक वर्तमान में भारत (ट्रैप महिला स्पर्धा) में छठे स्थान पर हैं। पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की तैयारी के लिए आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) में वह प्रशिक्षण ले रही हैं।

    सेना ने कहा,’उनकी महान उपलब्धि युवा महिलाओं की पीढ़ियों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आगे आने के साथ-साथ पेशेवर शूटिंग में अपने लिए जगह बनाने के लिए प्रेरित करेगी।’

    सेना ने बताया कि आज पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता सूबेदार मेजर और मानद लेफ्टिनेंट जीतू राय को उनकी सराहनीय सेवा के लिए सूबेदार मेजर और मानद कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया।

    Share:

    IND vs ENG टेस्ट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी; भारत जीतेगा

    Sun Jan 28 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। गांगुली का मानना है कि भारत यह सीरीज तो जीतेगा, मगर वह 4-0 या 5-0 में से किस अंतर से जीतेगा यह कहना मुश्किल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved