img-fluid

भारत के AFC में खेलने पर भविष्यवाणी, फुटबॉल संघ ने रखी लाखों में ज्योतिष कंपनी, सीओए ने रोकी पेमेंट

June 22, 2022


नई दिल्ली। भारतीय खेलों के इतिहास में ऐसा अनोखा उदाहरण दोबारा नहीं मिलेगा। किसी भी खेल का परिणाम उसके खिलाडिय़ों के प्रदर्शन और तैयारियों पर निर्भर करता है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हटाए गए प्रफुल्ल पटेल की अगुवाई वाले भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने एशियाई कप में भारतीय टीम खेलेगी या नहीं इसके लिए लाखों रुपयों में एक ज्योतिष कंपनी से करार कर डाला।

ज्योतिष कंपनी का काम था कि उसे भारतीय फुटबॉल टीम के सितारों के बारे में बताना था। यह भी भविष्यवाणी करनी थी कि टीम एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करेगी या नहीं। इसके लिए दक्षिण दिल्ली की कंपनी से आठ लाख रुपये प्रति माह का करार तीन महीने के लिए किया गया था।

ज्योतिष कंपनी को दिया गया दो माह का पेमेंट
सूत्र बताते हैं कि कंपनी से अप्रैल, मई और जून 2022 तक का करार हुआ था। कंपनी को दो माह का पेमेंट भी किया जा चुका था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिठाई गई प्रशासकों की समिति (COA) ने जब महासंघ के एकाउंट देखे तो उन्हें इस करार के बारे में पता लगा। तब महासंघ के एक उच्चाधिकारी से इस बारे में पूछा गया।


उन्होंने पहले बताया कि यह भारतीय और दूसरी टीमों के आंकड़ों को बताने वाली कंपनी है, लेकिन जब उनके संज्ञान में लाया गया कि इसके लिए महासंघ एक विदेशी कंपनी से कुछ साल पहले ही करार कर चुका है तो बताया गया कि भारतीय टीम के सितारों को जानने और एशियाई चैंपियनशिप में टीम के क्वालिफाई करने की भविष्यवाणी जानने के लिए कंपनी से करार हुआ। इसके बाद जस्टिस एएन दवे, एसवाई कुरैशी, भास्कर गांगुली की समिति ने तत्काल तीसरे माह की पेमेंट को रुकवा दिया। पेमेंट वाउचर में कंपनी का लिखा पता भी गलत निकला।

एकाउंट्स में नहीं निकली हैं कई खामियां
सूत्र बताते हैं कि एकाउंट की जांच में ऐसे ही कई झोल सामने आए हैं। इन सब बातों का खुलासा होने के बाद ही एक उच्चाधिकारी महासंघ से लंबी छुट्टी लेकर चले गए। इस संबंध में जब समिति के एक सदस्य से कई बार बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि 14 जून को भारतीय टीम ने कोलकाता में हुए क्वालिफिकेशन में हांगकांग को 4-0 से हराकर पांचवीं बार एशियाई चैंपियनशिप का टिकट हासिल किया।

Share:

स्मृति मंधाना टॉप-10 में भारत की एकमात्र बल्लेबाज, झूलन गोस्वामी की रैंकिंग में आई गिरावट

Wed Jun 22 , 2022
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को ताजा महिला वनडे रैंकिंग जारी की। ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है। वहीं, दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को गेंदबाजों की लिस्ट में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। 25 साल की मंधाना ने इस साल नौ मैचों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved