गुना। फर्जी तरीके से लिखा पढ़ी कर धोखाधड़ी पूर्वक जमीन हड़पने वाले शिकायत की जांच अभी शुरू ही हुई थी कि लड्डू सेठ का एक और दबंगई सामने आई है जिसमें विनोद अग्रवाल की मकान दुकान वाली बिल्डिंग सिंघानिया ट्रेडर्स के सामने बेशकीमती अनाज मंडी प्रशासन की दुकानों की जगह पर लोहे के सरिया रखकर अवैध कब्जा जमा रखा है। हालांकि पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम शिवानी गर्ग के द्वारा इस माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर इसके अतिक्रमण को हटवाया गया था लेकिन उनके गुना से तबादला होते ही दोबारा से लड्डू सेठ ने उक्त बेशकीमती जमीन पर लोहे के सरिया रखकर कब्जा कर रखा है जिस को हटाने में मंडी प्रशासन के …अब पसीने छूट रहे हैं। हालांकि मंडी प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों ने कहा कि उक्त कब्जा जल्द हटाया जाएगा।
5 लाख राजस्व बकाया,वसूली नहीं।
अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले में विनोद अग्रवाल के खिलाफ राजस्व विभाग के द्वारा 5 लाख का विधिवत जुर्माना लगाया गया था, हालांकि जुर्माना सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा जिसको अफसर आज तक भी वसूल नहीं पाए, बताया जाता है कि उक्त भूमाफिया काफी पावरफुल है जिसके चलते राजस्व के जिम्मेदार अफसर नोटिस तक कार्यवाही को सीमित रखे हुए हैं।
करोड़ों की जमीन पर कब्जा मंडी प्रशासन मौन
मंडी प्रशासन की बेशकीमती करोड़ों रुपए की दुकानों की जगह पर भूमाफिया के द्वारा अवैध रूप से कब्जा जमाया है गुना की पूर्व एसडीएम शिवानी गर्ग के द्वारा प्रभावी कार्रवाई कर कब्जे को हटाया गया था, लेकिन तबादला होते ही माफिया ने दोबारा से कब्जा कर लिया, उक्त कब्जे की जानकारी मंडी प्रशासन से लेकर राजस्व महकमे के सभी बड़े अफसरों को है लेकिन कार्यवाही कर पाने की हिमाकत विभागीय अफसर नहीं दिखा पा रहे हैं। इस संबंध में कृषि उपज मंडी समिति के सचिव उदयभानु चतुर्वेदी ने कहा कि अवैध कब्जे को मौके पर जाकर देखा जाएगा, अगर अतिक्रमण किया है तो उसको हटाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved