img-fluid

सावधान..! हर रोज 3 लोग आ रहे विदेश से उज्जैन

December 11, 2021

  • पिछले 13 दिनों में 38 लोग विदेश से लौटे-रेपिड रिस्पांस टीम हाथों हाथ ले रही कोरोना जाँच के लिए सेम्पल

उज्जैन। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन विदेश साउथ अफ्रीका से आया है, दुनिया के करीब 31 देशों में विदेश से आने वाले लोगों के कारण यह वेरिएंट फैल चुका है। इसके बढ़ते खतरे के बीच पिछले 13 दिनों में 38 लोग विदेश से उज्जैन में आ चुके हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीज बढऩे लगे हैं। मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य है जिसकी सीमाएँ 7 अन्य प्रदेशों को छूती है। ऐसे में सीमा से सटे इन राज्यों में नया वेरिएंट पहुँचने के बाद अब प्रदेश में भी इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर ओमिक्रोन के विदेशों में बढ़ते मामलों के साथ ही देश के कई राज्यों में विदेशों में रह रहे भारतीय लोग वापस वतन लौट रहे हैं। इनके लिए हालांकि एयरपोर्ट पर चैकिंग तथा कोरोना टेस्ट की व्यवस्था रहती है। साथ ही कोरोन्टाईन के लिए भी विदेश से आने वाले लोगों को कहा जाता है।


इस बीच धार्मिक नगरी उज्जैन में भी विदेश से आने वालों की संख्या पिछले दो हफ्तों में अचानक बढ़ गई है। कोरोना नियंत्रण रेपिड रिस्पांस टीम के प्रमुख डॉ. रौनक एलची ने बताया कि उज्जैन में 29 नवम्बर से लेकर 10 दिसम्बर की शाम तक 13 दिन की अवधि में कुल 38 लोग विदेश से आ चुके हैं। इसकी जानकारी उन्हें इंदौर एयरपोर्ट से दी जा रही है। यात्रियों के आने के पहले ही उनके नाम और निवास के पतों और मोबाइल नंबर वाली सूची इंदौर एयरपोर्ट उपलब्ध करा रहा है। इसी के जरिये पिछले 13 दिनों में विदेश से उज्जैन आए 38 लोगों का पता लगाने के साथ-साथ उनके शहर में आते ही कोरोना की जाँच की जा चुकी है। अभी तक जितने भी लोग विदेश से आए हैं उनमें राहत वाली बात यह रही कि विदेश से आने वाले सभी 38 नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिर भी उन पर नजर रखी जा रही है। इनमें से ज्यादातर नागरिक सऊदी अरब अमीरात, यूनाईटेड किंगडम तथा अन्य देशों से उज्जैन आए हैं।

161 दिन में 122 विदेशी आ गए शहर में
डॉ. रौनक एलची ने बताया कि एक ओर जहाँ 29 नवम्बर से 10 दिसम्बर के बीच विदेश से उज्जैन में 38 लोग आ चुके हैं, इसके पहले इस साल 1 जुलाई से लेकर कल 10 दिसंबर की शाम तक कुल 161 दिन की अवधि में विदेश से उज्जैन आ चुके लोगों की संख्या 122 तक पहुँच गई है। इनमें यह 38 लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद से उज्जैन में अब तक जितने भी लोग आए हैं उनकी रेपिड रिस्पांस टीम ने मौके या घर पर जाकर तत्काल कोरोना जाँच की है।

Share:

कल रात में भैरवगढ़ के समीप जली हुई लाश और बाईक मिली

Sat Dec 11 , 2021
दो झुलसे युवक अस्पताल में भर्ती हुए-पुलिस को उन्हीं पर शंका उज्जैन। कल रात भैरवगढ़ के समीप ग्राम में एक जली हुई लाश और बाईक पुलिस ने बरामद की है। शव को अस्पताल लाया गया तो पता चला कि दो युवक भी वहाँ झुलसी हालत में भर्ती हुए। पुलिस ने बताया दोनों युवकों से पूछताछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved