नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (covid-19) एक बार फिर बढ़ी तेजी से पैर पसारता जा रहा है, लेकिन इसी बीच वैक्सीनेशन (covid Vaccination) का कार्य भी लगातार जारी है. 3 जनवरी, 2022 से जहां 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत कर दी गई थी. वहीं अब 10 जनवरी, 2022 यानी सोमवार से भारत में कोरोना वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज यानी प्रिकॉशन डोज (Precaution Dosage ) भी लगनी शुरू हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वैक्सीन की ‘प्रिकॉशन डोज’ दिए जाने का ऐलान किया था. बता दें कि, प्रिकॉशन डोज के लिए अपॉइटमेंट शनिवार यानी 8 जनवरी, 2022 से शुरू हो जा चुका है. 10 जनवरी यानी सोमवार से हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइट वर्करों और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution dose) लगाई जाएगी. दरअसल प्रिकॉशन डोज के लिए आप ऑनलाइन अप्वांइटमेंट भी बुक कर सकते हैं या फिर सीधा वैक्सीन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
Attention!
Persons aged 60 years and above with co-morbidities are eligible for booster dose from 10th January, 2022. Register now: https://t.co/lXDrEcrJU3 #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/CxB86eiHEJ— MyGovIndia (@mygovindia) January 8, 2022
इस बारे में माइ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं और जिन्हें कोरोना (covid-19) वैक्सीन की दो खुराकें लगी हैं, वह व्यक्ति डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी, 2022 से प्रिकॉशन डोज ले सकते हैं. वहीं इस दौरान किसी तरह के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.
प्रिकॉशन डोज (Covid-19 Precaution Dose) को दूसरी खुराक लगने के 9 महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के बाद लगाया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्रिकॉशन खुराक (Precaution dose) को लगाने के लिए किसी भी तरह के नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर प्रतिरक्षा वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को तीसरी वैक्सीन के तौर पर प्रिकॉशन डोज लगाने की घोषणा भी की थी. बता दें, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. जिसकी शुरुआत 10 जनवरी, सोमवार के दिन से ही की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved