लखनऊ: यूपी की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल यूपी के मदरसों (Modern Education In UP Madrasas) में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए अब जल्द ही प्रदेश के सभी मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं (Pre Primary Classes) शुरू होंगी. इसके लिए नया शेड्यूल मार्च महीने में जारी किया जाएगा.
मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारियां चल रही है. इस नयी व्यवस्था के तहत अब मदरसों में बच्चों को विज्ञान, गणित आदि विषय पढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही मदरसों में कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाएगी. प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये बोर्ड के चेयरमैन इफ़्तिखार अहमद का ने कहा कि मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद चल रही है. मदरसों के बच्चे विज्ञान, गणित जैसे विषय पढ़ें और शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का कारण है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रतिस्पर्धा में शामिल हो.
बता दें, इस नयी शिक्षा व्यवस्था के लिए मार्च महीने में बोर्ड कि ओर से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. दरअसल मार्च महीने में बोर्ड का कैलेंडर जारी किया जाता है, ऐसे में इस दौरान प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी पूरा पाठयक्रम जारी कर दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved