• img-fluid

    मप्र में प्री मानसून ने दी दस्तक, आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • June 12, 2024

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert) जारी किया गया है. कई जिलों में हवा की गति भी 60 किलो मीटर प्रति घंटा रहेगी. प्रदेश में प्री मानसून ने दस्तक (Pre-monsoon arrived) दे दी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ने बताया कि मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश (Storm and rain) दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. जिन जिलों में अभी हीट वेव (Heat wave) चल रहा है वहां 14 जून से राहत मिलेगी।


    मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री तापमान रीवा में दर्ज किया गया है. साथ ही छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ने बताया कि प्री मानसून की वजह से प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है. आने वाले दिनों में भी मौसम इसी प्रकार रहने की संभावनाएं हैं. लेकिन उत्तरी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी भी हीट वेव सक्रिय है. इन जिलों में तापमान 45 डिग्री के आस पास दर्ज किया जा रहा है. छतरपुर, सीधी, सिंगरौली में हीट वेव की वार्निंग जारी की गई है. आने वाले दो दिनों में उत्तरी जिलों में हीट वेव बढ़ने की संभावनाएं हैं. 14 जून से इन जिलों में गर्मी से राहत मिलेगी।

    इन जिलों में होगी बारिश
    वरिष्ट मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि रतलाम, धोलावाड, झाबुआ, आगर, दक्षिण-पूर्व बैतूल, धार, मांडू, अलीराजपुर, बड़वानी, बावनगजा, बुरहानपुर, दक्षिण छिंदवाड़ा, श्योपुर कलां, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सिवनी में बिजली और ओलावृष्टि के साथ मध्यम तूफान की संभावनाएं हैं. हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे रहेगी. साथ ही पांढुर्णा, पेंच, गुना, बालाघाट के साथ-साथ पश्चिम उज्जैन, उत्तर-पश्चिम राजगढ़, मंदसौर, दक्षिण नीमच, खरगोन, महेश्वर, दक्षिण खंडवा, इंदौर, दक्षिण मंडला, कान्हा और दक्षिण डिंडोरी में शाम के समय बिजली के साथ हल्की आंधी चलने की संभावनाएं हैं।

    इस प्रकार रहा तापमान
    प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया है. आने वाले समय में कई जिलों में बारिश होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. कई जिलों में बारिश हो रही है. मंगलवार को प्रदेश के जिलों में इस प्रकार तापमान दर्ज किया गया है.
    – भोपाल: 39.3 डिग्री
    – इंदौर: 36.6 डिग्री
    – पचमढ़ी: 34.8 डिग्री
    – खंडवा: 36.1 डिग्री
    – नर्मदापुरम: 39.0 डिग्री
    – बैतूल: 37.2 डिग्री
    – धार: 37.8 डिग्री
    – सीहोर: 39.2 डिग्री
    – रायसेन: 39.8 डिग्री
    – खरगोन: 39.4 डिग्री
    – ग्वालियर: 42.8 डिग्री
    – रतलाम: 40.2 डिग्री
    – शिवपुरी: 41.0 डिग्री
    – उज्जैन: 37.8 डिग्री
    – छिंदवाड़ा: 38.0 डिग्री
    – दमोह: 39.5 डिग्री
    – जबलपुर: 40.7 डिग्री
    – खाजुराहो: 41.4 डिग्री
    – मंडला: 39.8 डिग्री
    – नरसिंहपुर: 39.2 डिग्री
    – सतना: 43.3 डिग्री
    – नौगांव: 40.0 डिग्री
    – रीवा: 44.6 डिग्री
    – सागर: 39.4 डिग्री
    – टीकमगढ़: 39.5 डिग्री
    – सीधी: 44.0 डिग्री
    – उमरिया: 40.6 डिग्री
    – मलंजखंड: 38.2 डिग्री
    – सेओनी: 38.4 डिग्री
    – सिंगरौली: 44.3 डिग्री
    – निवाड़ी: 40.1 डिग्री
    – छतरपुर: 39.8 डिग्री
    – राजगढ़: 38.3 डिग्री
    – कटनी: 39.5 डिग्री
    – शहडोल: 42.4 डिग्री
    – देवास: 39.8 डिग्री
    – नीमच: 39.9 डिग्री
    – गुना: 39.7 डिग्री

    Share:

    WHO: पश्चिम बंगाल में मिला बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण का देश का दूसरा मामला,

    Wed Jun 12 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) से मानव संक्रमण (Human infection.) का दूसरा मामला सामने आया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने मंगलवार को बताया कि भारत के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में चार साल के एक बालक में एच9एच2 वायरस (H9H2 virus.) के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved