img-fluid

इंदौर, नर्मदापुरम में दो दिन पहले सक्रिय हुआ प्री मानसून

June 09, 2022

भोपाल। प्रदेश के इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में प्री मानसून (Pre monsoon in Narmadapuram division) की गतिविधियां 10 जून से शुरू होना थी, लेकिन इनकी शुरुआत दो दिन पहले ही हो गई है। बुधवार को इंदौर में 2 मि.मी. बारिश हुई, जबकि नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में बादल छाए रहे और हवाएं चलती रही। वहीं, गुरुवार को भी इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में बूंदाबांदी की उम्मीद है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को इंदौर के अलावा नर्मदापुरम संभाग में तेज हवाओं के साथ बौछारें गिर सकती हैं। 10 जून से भोपाल, सागर और जबलपुर में बारिश के आसार हैं। 13 जून के बाद प्रदेश भर में प्री-मानसून फिर से मेहरबान हो जाएगा। इससे लू और गर्मी से लोगों को राहत मिल जाएगी। मानसून 20 जून के बाद एंट्री ले लेगा।



मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इंदौर और नर्मदापुरम में प्री-मानसून की एक्टिविटी 10 जून से होना थी, लेकिन यह दो दिन पहले ही एक्टिव हो गया। इंदौर में जहां बारिश हुई तो भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। इसके चलते दिन के तापमान में गिरावट हुई। लू भी नहीं चली। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि बुधवार को इंदौर के अलावा भोपाल में भी बारिश के चांस थे, लेकिन नहीं हुई। भोपाल, सागर और जबलपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होगी। 13 जून से प्रदेशभर में प्री-मानसून एक्टिव हो जाएगा। यानी, सभी जिलों में तेज-रिमझिम बारिश होगी और तेज हवा चलेगी।

Share:

अभी IPO नहीं, फंड जुटाने पर Mobikwik का जोर, कंपनी ने बताया पूरा प्लान

Thu Jun 9 , 2022
नई दिल्ली। Mobikwik ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ की योजना टालने के बाद अब कारोबार विस्तार पर जोर लगाया है। कंपनी की को-फाउंडर उपासना ताकू के मुताबिक कंपनी इक्विटी में 100 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। ताकू ने कहा कि पिछले साल मोबिक्विक का वैल्यूएशन लगभग 700 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved