img-fluid

Samsung के नए फोल्डेबल फोन Galaxy Unpacked event की प्री-बुकिंग शुरू

July 07, 2023

मुंबई (Mumbai)। Samsung ने अपने लेटेस्ट Galaxy Unpacked event के तारीख की घोषणा कर दी है। Samsung Galaxy Unpacked event 26 जुलाई को होगा। इवेंट में सैमसंग अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Flip 5 को लॉन्च करेगी। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी टीजर के अनुसार, फोन के साथ-साथ, कंपनी संभवतः एक नया टैबलेट और एक स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी। इवेंट से पहले, सैमसंग ने अपने अपकमिंग डिवाइसेस के लिए प्री-रिजर्व विंडो खोल दी है। अगर आप भी अपकमिंग फोल्डेबल फोन को प्री-बुक करते हैं तो आपको हजारों रुपये का फायदा होगा।



प्री-रिजर्व करने पर 5000 रुपये का फायदा
सैमसंग ने घोषणा की है कि ग्राहक आज से नेक्स्ट जनेरशन फोल्डेबल फोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। ग्राहक सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन और फ्लिपकार्ट या सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और देशभर के लीडिंग रिटेल आउटलेट्स पर जाकर सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन के फोल्डेबल डिवाइस को 2000 रुपये का भुगतान करके प्री-रिजर्व कर सकते हैं। प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस की खरीद पर 5000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 26 जुलाई को शाम 7 बजे होने वाला है। जिसे लोग सैमसंग की ऑफिशियल साइट या यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इवेंट दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित किया जाएगा। यह 2023 में कंपनी का दूसरा सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होगा क्योंकि इसने इस साल की शुरुआत में फरवरी में अपनी नई Galaxy S23 और Galaxy Book 3 series लॉन्च की थी।

इवेंट में लॉन्च होंगे इतना सारे प्रोडक्ट
अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में, कंपनी अपने मोस्ट अवेटेड डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च करेगी। फोल्डेबल फोन के अलावा, इवेंट में कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन टैब Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra को भी लॉन्च करेगी।

सैमसंग के Galaxy Watch 6 Classic की घोषणा करने की भी उम्मीद है, जो कि लेटेस्ट टीजर से भी पता चलता है। कहा जा रहा है कि यह वॉच घूमने वाले बेजल को वापस लाएगी है, यह एक ऐसा फीचर है, जिसे कंपनी ने पिछले वर्जन से हटा दिया था। इसके साथ-साथ, सैमसंग अपने बजट-फ्रेंडली ग्राहकों के लिए Galaxy Watch 6 smartwatch भी लॉन्च कर सकती है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Jul 7 , 2023
7 जुलाई 2023 1. ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा लगता है और पक जाने के बाद खट्टा या कड़वा लगने लगता है मौत। उत्तर….अनानास 2. वह क्या है जो धूप में पैदा होता है और छांव में मुरझा जाता है। उत्तर….पसीना 3. वो कौन सी चीज़ है, सुबह में देखो तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved