संत नगर। उपनगर के एच वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में रविवार को अद्र्धचेटीचण्ड का पर्व मनाया गया। उक्त जानकारी झूलेलाल मंदिर समिति के महासचिव दयालदास डेटानी ने जारी कर बताया कि इस महोत्सव में जोत प्रज्वलित कर एवं भगवान झूलेलाल साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महोत्सव की शुरुआत की गई तत्पश्चात यहां पर छेज, संगीत,बहिराणा साहिब आरती की गई जिसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने पल्लव पहनाते हुए भगवान झूलेलाल साहिब से प्रार्थना की कि वह ऐसी दया करें की देश से जल्द ही कोरोना की बिमारी खत्म हो व्यापार में वृद्धि हो और फ़सल अच्छी हो पल्लव के बाद यहां सुखे सेसा का प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से झूलेलाल मंदिर समिति के अध्यक्ष गोबिंदराम ज्ञानचंदानी सदस्य प्रतापराम तेजवानी, रमेशलाल आसनानी नारायणदास लालवानी राज मनवानी सुरेश दरियानी अशोक अडवाणी नरेश पारदासानी दिनेश वाधवानी लख्मीचद नरियानी नरेश पेसवानी लश्रमणदास धर्मदासानी नरेश रायचंदानी राजकुमार मूलानी आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved